शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित के साथ रक्तदान शिविर में राज्य को बनाने औऱ संवारने का संकल्प लिया

उत्तराखंड: 01 Sep. 2025, सोमवार को देहरादून ।  आज कचहरी परिसर स्थित 01-सितम्बर को प्रातः 11-बजे शहीद स्मारक में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलकारी मंच द्वारा *खटीमा शहादत दिवस पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये औऱ शहीदों के सपनों के अनुरूप राज्य को बनाने औऱ संवारने का संकल्प लिया।

खटीमा की शहादत एवं संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष रहें वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी पूर्व विधायक *स्वo श्री रणजीत सिंह वर्मा जी की स्मृति मेँ रेडक्रास सोसायटी के सहयोग सें दून चिकित्सालय की टीम के साथ रक्तदान शिविर भी लगाया गया। साथ ही देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा रक्तदान शिविर मेँ रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया औऱ उन्हें प्रतीक चिन्ह के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।

देहरादून जनपद के डीएम द्वारा पहले शहीदों को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात उन्होंने शिविर का निरीक्षण किया।  उत्तराखंड  राज्य आंदोलनकारी मंच एवं रेडक्रास सोसायटी द्वारा देहरादून जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून को प्रतीक चिन्ह के साथ शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

रवीन्द्र जुगरान एवं जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि अब इतने वर्षों के बाद भी हम शहीदों के सपनों को पूर्ण नहीं करा पायें ये बहुत दुःखद हैं चाहे स्थाई राजधानी हो , मज़बूत भू कानून हो , मूल निवास हो , रोजगार नीति हो , पहाड़ों पर उच्च शिक्षा व बेहतर स्वास्थ्य आदि हो।

वही इस मौके पर  प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती व सलाहकार ओमी उनियाल के साथ विवेकानन्द खंडूड़ी ने कहा कि हम शहीदों के साथ आज तक न्याय नहीं कर पायें सरकारें आती रही जाती रही लेकिन न्याय के मामले मेँ मौन रही। हम नई पीढ़ी को इतिहास तक नहीं पढ़ा पायें उनके नाम सें सड़क भवन आदि तक नहीं बना पायें ये दृढ़ इच्छाशक्ति की ही कमी हैं।

इस अवसर पर  श्रद्धांजलि देने वालों मेँ मुख्यतः मुख्यमन्त्री के मीडिया समन्वयक हरीश कोठारी , रविन्द्र जुगरान , विवेकानन्द खंडूड़ी , ओमी उनियाल , केशव उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , अजय सिद्धांत वर्मा , प्रदीप कुकरेती , मोहन खत्री , पुष्पलता सिलमाणा , वेदा कोठारी , द्वारिका बिष्ट , सुलोचना भट्ट , राधा तिवारी , गुरदीप कौर , पूर्ण सिंह लिंगवाल , ललित जोशी , देवेश्वरी नेगी , धर्मानन्द भट्ट , रत्न अमोली , रमेश चन्द्र नोडियाल , प्रभात डण्डरियाल , जीत मणि पेन्युली , ललित जोशी , संतन सिंह रावत , चन्द्र किरण राणा , मीरा गुसांई , यशोदा रावत , पुष्पा नेगी , साबी नेगी , सुरेश कुमार , धर्मेन्द्र रावत , चण्डी प्रसाद थपलियाल , सुमित थापा , रमेश चन्द्र पाण्डे , दिनेश भण्डारी , रोशन राणा , रेनू मनवाल , मोनिका लखेड़ा , धर्मेन्द्र सिंह रावतआदि शामिले थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.