उत्तराखण्ड: 30 जुलाई 2025 बुधवार को देहरादून /राजधानी में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मीडिया को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त बनारस, उत्तर प्रदेश के बनोली गाँव से दिनांक 02-08-2025 शनिवार (पूर्वान्ह 10 से 12 बजे तक) को वितरित की जायेगी। 20वीं किश्त से सम्बन्धित विवरण-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पी०एम०-किसान) योजनान्तर्गत राज्य के 8.29 लाख लाभार्थियों को लगभग 184 करोड़ धनराशि वितरित की जानी है। इस अवसर पर सचिव एस एन पांडेय, महानिदेशक कृषि रणवीर सिंह सहित संबंधित उपस्थित थे।
कृषि विभाग द्वारा देय सुविधायें भी इस अवसर पर कृषकों में वितरित की जायेंगी।
इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण डीडी किसान पर किया जायेगा।
इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण https@pmindiawebcast&nic&in पद पर किया जायेगा।