देहरादून/उत्तराखण्ड: 03-APRIL.. 2023, खबर… राजधानी से सोमवार को सूत्रो के हावाले से मिली ताजा जानकारी के अनुसार देहरादून स्थित नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र में एक शादी शुदा महिला का किसी आर्मी मैन से प्रेम प्रसंग ममाला सामने आया। वही प्राप्त जानकारी में एक आर्मी कर्नल रैंक व्यक्ति जो की एक गैर माहिला के संग अय्याशी करते हुए देहरादून के नेहरू कालोनी में एक निजी होटल में रंगे हाथो पकड़ा गया।
वही पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि देहरादून के एक निजी होटल में आज सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी जोकि कर्नल के पद पर उधमपुर स्थित ट्राटोरियल आर्मी में तैनात है,जोकि डेप्युटी कमांडर (TA Group Hq Northern Command, Udhampur ) में तैनात है। जिसका नाम कर्नल थपलियाल बताया गया है । वही यह आर्मी में कर्नल रैंक व्यक्ति अपनी आयाशी के लिए उधमपुर से बकायदा छुट्टी ले कर आया हुआ था, जिसके बाद पुलिस के साथ पीड़ित पति ने होटल में छापा मारा और पत्नी संग कर्नल को राजधानी देहरादून के एक निजी होटल से पकड़वाया।
देहरादून नेहरू कालोनी मंे एक होटल में कर्नल व महिला रंगे हाथो मिली। विगत रविवार को एक व्यवसायी की अपनी पत्नी की तलाशते -तलाशते नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के एक होटल में पहुंचे थे। वहां उसने अचानक अपनी पत्नी को एक सख्श के साथ घुलते मिलते देखा तो वह आग बबूला हो गए। और जब व्यवसायी ने पता लगाया उसकी पत्नी जिस सख्श के साथ होटल में आई वह सेना का कर्नल रैंक का व्यक्ति है। और यह दोनों एक दूसरे को 25 वर्षों से जानते हैं।
पीड़ित पति को प्रेम प्रसंग जैसा मामला देख मौके पर व्यवसायी ने अपनी पत्नी को सेना के कर्नल के साथ होटल में पकड़ लिया। वही इस दौरान वह व्यवसायी ने खूब हंगामा काटा।वही पीड़ित पति की शिकायत पर थाना नेहरू कालोनी पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही बताया कि एक पति पत्नी एवं प्रेम प्रंसग जैसा मामला नेहरू कालोनी के एक होटल में देखने को मिला।उक्त कर्नल आज गैर स्त्री के संग अय्याशी करते हुए निजी होटल में मिला।
जिसमें रविवार को देहरादून स्थित नेहरूकालोनी थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा ने व्यवसायी की सूचना पर उनकी पत्नी किसी व्यक्ति के साथ नेहरू कालोनी क्षेत्र के एक होटल के कमरे में मौजूद है। वही जब पुलिस व्यवसायी के साथ होटल में पहुंची तो उसकी पत्नी होटल में कर्नल संग मौजूद थी। वही इसी के साथ पुलिस महिला उसके पति और कर्नल को लेकर थाने पहुंची। जहां इस मामले में बीच बचाव किया। वहां कर्नल ने कहा कि उसकी महिला से पुरानी पहचान है। परिचित की तरह उसने मिलने के लिए महिला को होटल में बुलाया था। वही कुछ देर बाद दोनों को आपस में विवाद सुलझाने की सलाह देकर घर भेज दिया गया।