देहरादून/उत्तराखण्ड: 28-MARCH.. 2023, खबर… राजधानी से मंगलवार को उत्तराखण्ड सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के फलस्वरूप प्रदेश स्तर ‘जन सेवा’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है, जिसके अन्तर्गत विधासभा चकराता के साहिया जनपद देहरादून में कृषि मण्डी परिसर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजित किया गया। इस दौरान बहुउददेशीय शिविर में मुख्य अतिथि जिले की मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने प्रतिभाग किया। शिविर में 29 शिकायतें/आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 25 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित किया गया। निस्तारित आवेदनों में 07 मृत्यु प्रमाण पत्र, 6 जन्म प्रमाण पत्र तथा 12 परिवार रजिस्टर की प्रतिलिया प्राप्त करने से सम्बन्धित थे।
वही इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जनपद देहरादून सुश्री झरना कमठान ने कहा कि सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर सरकार जनता के द्वार बहुउददेशीय शिविर का आयोजन किया गया । जिससे सभी अधिकारी जनता के पास पहुंचे और जनता की समस्या सुने जिससे समस्या का समाधान हो सके। शिविर में अधिकतर शिकायते पानी,सड़क,बिजली,किसान सम्मान निधि,सिंचाई की सामने आई।
वही इस शिविर की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख कालसी देहरादून मठोर सिंह ने कि। वही इस बहुउद्देशीय शिविर में लोक निर्माण विभाग,सिंचाई विभाग,स्वास्थ्य विभाग,जल संस्थान,जल निगम,बाल विकास,युवा कल्याण,पंचायतराज,राजस्व, समाज कल्याण,जिला पूर्ति सहित एक दर्जन विभाग के लोग मौजूद थे। वही मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए कि शिविर में प्राप्त हो रहे आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण करें, जिन शिकायतों के निस्तारण में प्रस्ताव बनने हैं पर प्रस्ताव बनाकर उचित स्तर पर प्रेषित करें।
साथ ही निर्देशित किया कि शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाना है ऐसी सभी शिकायतों को 15 दिवस के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान शिविर में उप जिलाधिकारी चकराता देहरादून युक्ता मिश्रा, पंचायत राज अधिकारी देहरादून विद्या सिंह सोमनाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि साहिया प्रत्युष कुमार,सिंचाई विभाग अधिशासी अभियंता पी एन राय,तहसीलदार कालसी देहरादून सुशीला कोठियाल,ग्राम प्रधान नीलम सवाई,जिला युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह चैहान,खंड विकास उर्मिला बिष्ट,सहायक पंचायत अधिकारी चतर सिंह तोमर कनिष्ठ प्रमुख रितेश असवाल सहित स्थानीय जनप्रति एवं विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।