देहरादून/उत्तराखण्ड: 25-MARCH.. 2023, खबर… राजधानी से डीएवी महाविद्यालय की छात्रा इकाइयों बी.सी.जी. के सात दिवसीय विशेष शिविर 23. से 29. मार्च 2023 तक लगाया जा रहा है। वही इस शिविर के दूसरे दिन 24. मार्च को सभी स्वयं सेविकाओं द्वारा प्रातः 6.00 बजे प्रभात फेरी निकालकर शिविर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान स्वयं सेविकाओं द्वारा भजन व गीतों के साथ देहरादून राजपुर रोड स्थित रामतीर्थ मिशन आश्रम से मसूरी रोड शिव मंदिर मोड़ तक प्रभात फेरी निकाली गई। इसके उपरांत स्वयं सेविकाओं द्वारा नाश्ते आदि की व्यवस्था में सहयोग किया गया।
वही इसी के साथ 11.00 am से 2.00pm दोपहर तक कोठार गांव के प्राथमिक विद्यालय के परिसर में श्रमदान कार्यक्रम किया गया। वही इस कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 पूनम शर्मा, ने बताया किया इस(NSS-Camp) एनएसएस कैंप में सहयोगी अधिकारी डॉ0 सविता चौनियाल, डॉ0 रूपाली बहल ने कार्यक्रम में छात्रों का स्वास्थ्य एव स्वच्छता का पाठ पढ़ाया।
इस कार्यक्रम (NSS-Camp) अधिकारी डॉ0 पूनम शर्मा, ने बताया जिसमें छात्राओं द्वारा पूरे विद्यालय परिसर की साफ.सफाई व झाड़ियां इत्यादि काटी गई। पूरे परिसर में बड़ी मात्रा में सूखे पत्ते फैले हुए थे। जिसे स्वयं सेविकाओं द्वारा गड्ढे खोदकर उन पत्तों से खाद बनाने का कार्यक्रम प्रारंभ किया। वही इस प्राथमिक विद्यालय की छत जो लंबे समय से पानी से भरी हुई थी, जिसका मुख्य कारण पत्तों आदि द्वारा पाइप लाइनों का बंद हो जाना था। जिस कारण प्राथमिक विद्यालय का कमरा पूरी तरह से सीलन से भरा हुआ था। कुछ कर्मठ सेविकाओं द्वारा अपनी जान की परवाह किए बगैर पूरी छत को साफ कर पानी की निकासी कर दी गई। इस कार्य की प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
वही इस मौके पर डॉ0 नीराजना द्वारा सीपीआर व प्राथमिक चिकित्सा का स्वयं सेविकाओं पर सजीव प्रयोग किया गया। इसमें उन्होंने ह्रदयघात व अन्य रोगों में प्राथमिक चिकित्सा द्वारा कैसे व्यक्तियों को आकस्मिक मदद देकर जान बचा सकते हैं। इस विषय पर स्वयं सेविकाओं को प्रशिक्षित किया। साथ ही सेविकाओं ने अपनी कई व्यक्तिगत समस्याएं भी उनके सम्मुख रखी जिसका उन्होंने उचित निवारण किया। इस प्रशिक्षण से सभी स्वयंसेविकाऐं काफी लाभांवित व संतुष्ट दिखाई दिए।
वही इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे डीएवी (पीजी) कॉलेज, देहरादून के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 राकेश लाल शाह द्वारा एन.एस.एस. की उपयोगिता पर अपने विचार रखे। साथ ही उन्होंने स्वयं सेविकाओं को विशेष शिविर के सफल आयोजन पर सभी को शुभकामनाएं दी। इसके अगले दिन डीएवी (पीजी) कॉलेज प्रोफेसर एचएस रंधावा, डीएवी (पीजी) कॉलेज चीफ प्रॉक्टर एम.एम, जस्सल,डॉ0 एस त्यागी,दूसरे दिन डॉ0 नीरजना गुप्ता एमबीबीएस डीजीओ, एवं तीसरेे दिन डॉ0 डी. आर. रवि जिला समन्वयक ने प्रतिभाग किया। वही इसके बाद सायंकाल सभी तीनों इकाइयों द्वारा महिला सशक्तिकरण स्वास्थ्य व स्वच्छता, पर नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया जो कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर का आदर्श वाक्य भी है। रात्रि के भोजन के बाद द्वितीय दिवस का सफल समापन हुआ।