आंगनबाड़ी में कई गर्भवतीओं की गोदभराई, कन्या पूजन व अन्नप्राशन संस्कार किया!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 25-MARCH.. 2023, खबर… राजधानी से शनिवार को देहरादून स्थित सेक्टर माजरा में सुपरवाइजर प्रभा गोस्वामी सेक्टर माजरा परियोजना सिटी देहरादून ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शनिवार को महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को उत्तराखण्ड सरकार की  मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत किट वितरित की गई।

इस मौके पर सुपरवाइजर गोस्वामी ने  बताया कि  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को बाल विकास विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। वही इसी के साथ  सुपरवाइजर गोस्वामी ने  बताया कि हाल ही में उत्तराखण्ड सरकार  ने मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना शुरू की है। योजना के तहत परिवार में पहली और दूसरी बेटी पैदा होने पर एक किट दी जाती है। इसमें नवजात बच्चे के कपड़े और महिला के लिए वही इस महालक्ष्मी किट में माताओं के लिए 250 ग्राम बदाम गिरी, अखरोट सूखे खुमानी, 500 ग्राम छुआरा, 2 जोड़ी जुराब, स्कार्फ, दो.तौलिये, शाल, कंबल, बेडशीट दो पैकेट सेनेटरी नैपकिन, 500 ग्राम सरसों तेल, साबुन, नेल कटर, आदि सामग्री शामिल है। साथ ही बालिकाओं की किट में 2 जोड़ी सूती गरम कपड़े, टोपी, मौजे, 12 लंगोट, तौलिया, बेबी साबुन, रबड़ शीट, गर्म कंबल, टीकाकरण कार्ड,पोषाहार  आदि सामान दिया जाता है।

इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र एक और चार पर पांच महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित की गई। वही इस कार्यक्रम में सुपरवाइजर सेक्टर माजरा के आंगनवाड़ी केंद्रों में 10 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं इसी के साथ 10 बालिकाओं का अन्नप्राशन संस्कार किया गया। वही इस मौके पर करीब 20 महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण वितरण की गई।

वही इस दौरान महिलाओ को सरकार द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।  इसी के साथ आंगनवाड़ी केंद्र में चेत्र नवरात्रि के मौके पर कई बालिकाओं का कन्या पूजन किया गयां । वही इस कार्याक्रम सैकटर माजरा के वार्ड मेंबर भी उपस्थित रहे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.