देहरादून/उत्तराखण्ड: 25-MARCH.. 2023, खबर… राजधानी से शनिवार को आज सूबे के सबसे बड़े महाविद्यालय, डीएवी (पीजी) कॉलेज करनपुर देहरादून में हिमांशु नैथानी मेमोरियल ओएनजीसी बैडमिंटन हॉल का औपचारिक रूप से उद्घाटन कार्यक्रम तथा महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वी जयंती समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुए l वही इस दौरान मुख्य अतिथि,कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार गणेश जोशी तथा ओएनजीसी कारपोरेट प्रशासन की प्रमुख श्रीमती आर एस नारायणी सीएसआर प्रमुख तथा अशोक नारंग सदस्य प्रबंध समिति मुख्य रूप से उपस्थित रहे l इस अवसर पर विधायक खजान दास, भाजपा प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, कॉलेज के डीएवी (पीजी) प्राचार्य डा0 के.आर .जैन, ओएनजीसी ईडी नारायनी, रामनाथ दिवेदी, पीबीओआर अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट सहित कई लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रवि शरण दिक्षित ने किया !
वही इस मौके पर अतिथियों द्वारा शहीद स्मारक स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति श्री पूर्ण सिंह नेगी जी तथा शौर्य दीवाल पर माल्यार्पण करने के उपरांत हिमांशु नैथानी स्मारक बैडमिंटन हॉल का उद्घाटन , खेलो इंडिया दस का दम वुमन, कार्यक्रम द्वारा किया गया कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन डीएवी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर के. आर. जैन द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि गणमान्य अतिथियों का औपचारिक स्वागत अपने उद्बोधन द्वारा किया l
साथ ही साथ आज दीनदयाल सभागार में स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वी जयंती समारोह कार्यक्रम में भारत सरकार ,संस्कृति विभाग की वीडियो प्रस्तुति के साथ ही साथ इस अवसर पर स्वामी दयानंद सरस्वती के चिंतन पर एक पुस्तिका का भी औपचारिक विमोचन किया । वही मंत्री गणेश जोशी ने खेलो इंडिया दस का दम वुमन लीग उद्घाटन किया साथ ही मंत्री जोशी ने हिमांशु नैथानी स्मारक ओएनजीसी बैडमिंटन हॉल लागत 32.05 लाख का लोकार्पण भी किया। इससे पहले मंत्री गणेश जोशी ने महाविद्यालय के शहीद स्मारक स्वामी विवेकानंद की मूर्ति एवं पुरन सिंह नेगी की मूर्ति एवं शौर्य दीवार पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए खेलों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी द्वारा “खेलो इंडिया” कार्यक्रम शुभारंभ किया गया है।मंत्री गणेश जोशी ने कहा उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। राज्य में युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
वही इस दौरान विशिष्ट वक्ता के रूप में सुखदा सोलंकी ने वेदों की ओर लौटो विषय पर अपना व्याख्यान दिया अप्रैल माह से कॉलेज में शुरू हो रहे आठ नए शॉर्ट टर्म कोर्स पुस्तिका का भी आज औपचारिक रूप से उद्घाटन किया गया lकार्यक्रम में उद्बोधन में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा सरकार द्वारा किए जा रहे । सैनिक कल्याण तथा , तथा सैन्य गतिविधियों में उत्तराखंड का योगदान पर चर्चा की, वा हिमांशु नथानी के विषय में अपना उद्बोधन रखा ।
साथ ही साथ डीएवी कॉलेज में शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार हेतु आर्थिक सहयोग पर भी विचार करने को कहा l वही इस दौरान ONGC की अधिकार आर. एस. नारायणी ने अपने उद्बोधन में (ONGC) ओएनजीसी द्वारा प्रदेश में लगभग हर जिले में किए जा रहे कार्यों का विवरण दिया। साथ ही साथ डीएवी पीजी कॉलेज की छात्र संख्या की दृष्टि से और उसकी गतिविधियों को देखते हुए यह भी आश्वस्त करा कि प्रस्ताव पर वे विचार कर आर्थिक सहयोग पर और सहयोग करेंगी। साथ ही साथ उन्होंने ओएनजीसी द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य पर भी निरीक्षण किया l
वही इस कार्यक्रम पर डीएवी कॉलेज के वरिष्ठ सहयोगियों ने मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति को स्मृति चिन्ह तथा शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया l अध्यक्षीय उद्बोधन में अशोक नारंग ने कॉलेज के प्रदेश में योगदान पर चर्चा की तथा ओएनजीसी और कैबिनेट मंत्री जी से सहयोग की भी अपेक्षा की l
इस अवसर पर मंत्री उत्तराखण्ड सरकार गणेश जोशी ने हिमांशु नैथानी स्मारक ओ०एन०जी०सी० बैडमिंटन हॉल के लिए वुशु एसोसिएशन उत्तराखंड को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा कॉलेज के शहीद स्मारक का जीर्णोधार एवं एनसीसी के कार्यालय में फर्नीचर टेबल की मांग का प्रस्ताव मंत्री गणेश जोशी के समक्ष रखा। जिस पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए शीघ्र मामले में कार्रवाई की बात कही। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने सभी खिलाड़ियों विद्यालय के छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना भी की। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने स्व.हिमांशु नैथानी के माता पिता को भी सम्मानित किया।
वही कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य प्रोफेसर एसपी जोशी द्वारा किया गया l वही इस मौके पर डीबीएस महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. ओपी कुलश्रेष्ठ ,प्राचार्य डॉ .आरती दीक्षित, संयोजक डॉ. रवि शरण दिक्षित, डॉक्टर देवना शर्मा, डॉक्टर बीना जोशी, डॉ. रीना चंद्रा ,संचालक डॉ. राम विनय, डॉक्टर अनुपमा, राखी उपाध्याय, डॉ, डीके त्यागी डॉ. कौशल कुमार ,डॉ.छेत्री ,डॉ. अतुल सिंह, डॉ.जस्सल डॉ. सत्यव्रत , डॉ.हरी ओम, डॉ. विनीत, विश्नोई, डॉ. प्रशांत, डॉ. विवेक त्यागी, डॉ. ओनिमा, डॉ. अर्चना पाल , दीपेंद्र . मेघा, नीरज तथा एनसीसी ,एनएसएस और मंत्रना सोसाइटी के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l