इस चुनाव में शराब की हैरान कर देने वाली खबर..!

उत्तराखण्डः 09- Jan. 2025, ब्रहस्पतिवार को देहरादून स्थित  प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेशभर में  निकाय चुनाव में जमकर शराब, मादक पदार्थ की सप्लाई, राज्य निर्वाचन आयोग के आकड़ो ने हैरान किया। वही इस चुनाव के  मौके पर 7 करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थ और 37 लाख से अधिक की शराब पकड़ी जा चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस और आबकारी की टीमें निकाय चुनाव में शराब, पैसे, मादक पदार्थ की सप्लाई की निगरानी कर रही हैं।

उत्तराखंड में   निकाय चुनाव के लिए जमकर शराब और मादक पदार्थ इस्तेमाल किए जा रहे हैं। आबकारी और पुलिस की कार्रवाई से साफ हो रहा कि कोई व्हिस्की पिला रहा, तो कोई रम, कोई ड्रग्स दे रहा है, तो कोई अन्य मादक पदार्थ निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस बार सख्त कार्रवाई हो रही है। अब तक सात करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थ और 37 लाख से अधिक की शराब पकड़ी जा चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस और आबकारी की टीमें निकाय चुनाव में शराब, पैसे, मादक पदार्थ की सप्लाई की निगरानी कर रही हैं।

वही इस दौरान आयोग के सचिव राहुल गोयल ने बताया, अब तक सभी जिलों में 5,975 लीटर शराब पुलिस और 2,749 लीटर शराब आबकारी विभाग पकड़ चुका है। इसी प्रकार पुलिस ने अब तक 216 किलो ड्रग्स व अन्य मादक पदार्थ बरामद किए हैं। यह सभी सामग्री गैर कानूनी तरीके से चुनाव के लिए लाई गई थी।बताया, अब तक कुल 7,78,09,617 रुपये कीमत के मादक पदार्थ और 37,56,566 रुपये कीमत की शराब बरामद की जा चुकी है। संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस और आबकारी की टीमों ने कार्रवाई की है।

किस जिले में कितनी कीमत की शराब व ड्रग्स पकड़ी जिला शराब मादक पदार्थ
ऊधमसिंह नगर, 9,04,750 4,73,81,100
देहरादून, 5,01,916 87,67,250
अल्मोड़ा, 58,858 18,83,875
बागेश्वर, 96,353 95,100

नैनीताल, 6,37,800 1,21,63,300

चमोली, 1,14,106 2,84,800
चंपावत, 64,934 00
हरिद्वार, 5,00,789 43,68,892
पौड़ी, 1,17,149 8,96,800
पिथौरागढ़, 2,73,084 10,19,900
रुद्रप्रयाग, 81,572 00
टिहरी, 2,56,427 4,40,000
उत्तरकाशी, 1,48,823 9,08,600

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!