वन मंत्री से की एक नए जंगल सफारी मार्ग खोलने की माँग ! ऋतु
यह नया जंगल सफारी मार्ग पर्यटकों के लिए एक अनूठा अनुभव होगा।
उत्तराखण्डः 04 DEC. 2024, बुधवार को देहरादून में विधानसभा उत्तराखण्ड अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सुबोध उनियाल से भेंट की और कोटद्वार कण्वाश्रम के आगे पुराने लालढांग रोड से शुरू होकर गुलरझाला और फिर मेहली स्रोत वॉच टावर तक एक नए जंगल सफारी मार्ग को खोलने की माँग की। इस संबंध में उन्होंने वन मंत्री को एक औपचारिक माँग पत्र भी सौंपा।
इस दौरान ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के स्थानीय नेचर गाइड और जनता लंबे समय से इस नए सफारी मार्ग की माँग कर रहे हैं। इस मार्ग के खुलने से क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, इससे स्थानीय लोगों और सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होने की संभावनाएँ प्रबल होंगी।
वही ऋतु खण्डूडी ने यह भी कहा कि कोटद्वार क्षेत्र अपनी प्राकृतिक सुंदरता, जैव विविधता और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए जाना जाता है। कण्वाश्रम जैसे ऐतिहासिक स्थल को जोड़ते हुए यह नया जंगल सफारी मार्ग पर्यटकों के लिए एक अनूठा अनुभव होगा। इससे न केवल स्थानीय पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय समुदायों की सहभागिता को भी बल मिलेगा।
वही इस मौके पर वन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सुबोध उनियाल ने इस प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए जल्द कारवाही का भरोसा दिया है और संबंधित अफसरों को तुरंत आदेश दिया।