यातायात जाम की समस्या से निपटने के लिए पहली बार टनल पार्किंग!
एमडीडीए, ऋषिकेश और देहरादून में बना रहा है दो हज़ार गाड़ियों की पार्किंग!
उत्तराखण्डः 29 NOV. 2024, शुक्रवार को देहरादून स्थित उत्तराखंड में विकास प्राधिकरणों के जरिए 182 स्थानों पर वाहन पार्किंग बनाई जा रही है । वही जिसमें उत्तराखंड में वर्ष भर पयर्टकों और तीर्थयात्रियों की आवाजाही लगी रहती है। ऐसे में प्रदेश सरकार यातायात जाम की समस्या से निपटने के लिए सड़क चौड़ीकरण के साथ ही, प्रमुख तीर्थों, शहरों और पयर्टन स्थलों पर पार्किंग स्थलों का निर्माण कर रही है। वर्तमान में विभिन्न विकास प्राधिकरणों के जरिए 182 स्थानों पर 15 हजार से अधिक वाहनों की पार्किंग सुविधा तैयार की जा रही है। जिसमें से 34 जगह पार्किंग स्थल तैयार हो चुके हैं। एमडीडीए ऋषिकेश और देहरादून में दो हजार गाड़ियों की पार्किंग बना रहा है।
उत्तराखंड आने वाले तीर्थयात्रियों और पयर्टकों का कीमती समय जाम में बर्बाद न हो इसके लिए प्रमुख पड़ावों पर पार्किंग निर्माण किया जा रहा है। जिलाधिकारियों को इसके लिए भूमि चयन प्राथमिकता पर करने को कहा गया है। इसका लाभ स्थानीय निवासियों को भी मिलेगा।
सरफेस – 57
मल्टी स्टोरी – 107
ऑटोमेटेड – 09
टनल – 10
कुल वाहन क्षमता – 15857
पूर्ण हो चुकी हैं – 34
———–