मुख्य हाईवे पर ई -रिक्शाओ पर पुलिस की गिरी गाज !

उत्तराखण्डः 10 अक्टूबर 2024, ब्रहस्पतिवार को देहरादून / राजधानी स्थित सेलाकुई विकासनगर हाईवे में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह  को सेलाकुई विकासनगर हाइवे में ई -रिक्शा चालको द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से ई -रिक्शाओ के संचालन तथा उससे यातयात व्यवस्था बाधित होने की शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिस पर एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक यातायात को यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा एवं वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु विकासनगर/सेलाकुई हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने /नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।

वही एसएसपी  निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 10/10/2024 को यातायात पुलिस द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर विकास नगर सेलाकुई हाइवे में चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 120 वाहनों के चालान किए गए, जिसमें 22 ई रिक्शा वाहनों को सीज किया गया , 97 चालान एम0वी0 एक्ट की धाराओं में किए गए तथा 6500/- रुपए सयोजन शुल्क वसूला गया। उक्त कार्रवाई के दौरान ई-रिक्शा चालकों को हाईवे पर न चलने की हिदायत दी गई साथ ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के प्रति भी जागरूक किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.