उत्तराखण्डः 09 अक्टूबर 2024, बुधवार को देहरादून / राजधानी स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में आयोजित सैनिक सम्मेलन के दौरान जनपद की कानून व्यवस्था ड्यूटी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पीएसी की 55 महिला पुलिसकर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वही इस मौके पर एसएसपी देहरादून ने उपस्थित महिला पुलिस कर्मियों द्वारा डयूटी के दौरान पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ निष्पादित किये गए कार्यो की प्रसंशा की गई, साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की अपेक्षा की।वही इसी के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने महिला पुलिस कर्मियों के साथ सूक्ष्म जलपान कर बढ़ाया उनका मनोबल बढ़ाया।