उत्तराखण्डः 20 सितंबर 2024, शुक्रवार को राजधानी /देहरादून स्थित करगी क्षेत्र स्थित बंजारावाला मेें आज फिर वही युवा शादाब अली ने अपना एक करगी क्षेत्र में नगर निगम के सुपरवाइजर के साथ मिलकर पहले गंदगी को उठाने के बाद, साफ सफाई के साथ एवं बिलिचिंग पाउउर का छिड़काव किया फिर गमले मेें पौधे रोपण कर हरियाली से सजाया। वही जिसमें समाज सेवा से लेकर गौ सेवा तक ही नही हटते कदम बल्कि विकास में युवा शादाब अली निभा थे महत्वपूर्ण भूमिका ।
कुरुक्षेत्र युवा वर्ग देश के विकास के लिए हमेशा से ही किसी न किसी रूप मे जाने जाते हैं शादाब अली भारतीय गौ रक्षा वाहिनी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रभारी वह सच्ची गौ सेवा जो मरी हुई गौ माता को अपने कंधों से उठाकर उनको सही स्थान पर भेजा कर दफनाना का काम किया हो समाज के विकास में युवा निभा सकते हैं महत्वपूर्ण भूमिका।
युवा वर्ग देश के विकास के लिए हमेशा से ही किसी न किसी रूप में तत्पर रहा है। आज का युवा इस बात को समझ चुका है कि यदि देश के लिए कुछ करना है। तो सबसे पहले जो कार्य वह कर रहा है शादाब अली उसे पूर्ण लगन व निष्ठा से करे। यदि वह अपने द्वारा किए जाना वाला कार्य ईमानदारी एवं ठीक प्रकार से करता है, तो वह देश के विकास में ही सहयोग कर रहा है।
इसके अलावा अपने घर व समाज को बेहतर दिशा देने के लिए उसे अपनी विचारधारा में भी थोड़ा बदलाव लाने की जरूरत है।, क्योकि देश का निर्माण अच्छे समाज से ही होता है। युवाओं की सोच देश व समाज के प्रति लगातार बदल रही है। पिछले दशकों में आसानी से रोजगार मिलने के बाद अब कठिनाई सामने आने के बाद युवा शिक्षा में डिग्रियों के साथ ही क्वालिटी पर भी गंभीर है।