उत्तराखण्डः16 सितंबर 2024, सोमवार को राजधानी /देहरादून स्थित कोतवाली नगर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमें आज दून शहर में 01 थार तथा 01 कार में सवार कुछ युवकों द्वारा वाहनों की छत पर तथा खिडकियों से बाहर निकलकर यातायात नियमो का उल्लंघन किया जा रहा था,
बता देकि एक दिन पहले 15 सितंबर 2024, रविवार को दून शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे डीएम तथा एसएसपी देहरादून! साथ ही उन्होने शहर के मुख्य मार्गों का मोटरसाइकिल से भ्रमण कर लिया यातायात के दबाव का जायजा। वही इस निरीक्षण के दौरान विभिन्न मार्गों पर पार्किंग स्थल चिन्हित करने के दिए निर्देश।
वही जिसमें कार की छत तथा खिडकियों से बाहर निकलकर रौब झाड़ना युवकों को पड़ा महंगा । इस दौरान सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर एसएसपी देहरादून द्वारा कार सवार व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिये थे निर्देश
उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा अधिनस्त अधिकारियों को कार सवार व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे, जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त दोनों वाहनों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा संबंधित व्यक्तियों को कोतवाली लाकर उनके पुलिस एक्ट में चालान करते हुए दोनों वाहनों को सीज किया गया।