गरीबों के राशन पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन !
गरीबों के राशन में अब घटतौली नहीं, मिलेगी पर्ची आएगा मैसेज! UP
उत्तर प्रदेश/देहरादून/उत्तराखण्ड: 11 MARCH.. 2023 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने राशन कार्डधारकों के हित में कोटेदारों के कामकाज पर प्रभावी निगरानी के लिए बड़ा फैसला किया है। सूत्रो के हवाले से मिली ताजा जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने तय किया है कि अब से उपभोक्ताओं को गेहूं, चावल और अन्य चीजें मिलने के साथ राशन की दुकानों से पर्ची भी दी जाएगी।
वही इस राशन वितरण की व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए शुक्रवार को हुई योगी कैबिनेट की बैठक में इंटीग्रेटेड सिस्टम लागू के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। साथ ही अब उत्तर प्रदेश में राशन वितरण को लेकर गड़बड़ी नहीं हो सकेगी। वही अब इस पर्ची में उसके हस्ताक्षर होंगे। साथ ही अब राशन मिलने का मैसेज भी मोबाइल पर आएगा।
मिडियिा रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इस सिस्टम के लागू होने के बाद प्रदेश में राशन को लेकर गड़बड़ियों पर प्रभावी अंकुश लगेगा। राशन मिलने की जानकारी कार्डधारक को मोबाइल पर मैसेज के जरिए तुरंत मिल जाएगी। इससे उसके हिस्से का राशन कोई और नहीं ले सकेगा। वही इस दौरान कोटेदार एक पर्ची देगा जिसमें उपभोक्ता द्वारा राशन प्राप्त करने की जानकारी दर्ज होगी। इसके साथ ही उपभोक्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज जाएगा। इसमें उसके हिस्से का राशन उसे मिलने की सूचना रहेगी। लाभार्थी, कोटेदार के यहां से राशन लेगा तो पहले उसे वहीं पर एक रिसीविंग दी जाएगी।