उत्तराखण्डः 02 सितंबर 2024, सोमवार को राजधानी /देहरादून स्थित ऋषिकेश में इन्द्रानगर निवासी शराब तस्कर कमल उर्फ गंजा द्वारा आंवला न्यूज के संपादक योगेश डिमरी को बेरहमी से पीटने के मामले में पत्रकार योगेश डिमरी पर हुए शराब माफिया द्वारा हमले की घोर निंदा करता है ऑल इंडिया स्माल पेपर्स एसोसिएशन (AISNA) के महासचिव सोमपाल सिंह द्वारा इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि सरकार एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से से मांग करती है कि इस घटना में सम्मिलित जितने भी आरोपी है । उन्हें पड़कर सामने लाया जाए। और सलाखों के पीछे डाला जाए। वही इसी के साथ ऋषिकेश में शराब और ड्रग माफिया अपनी जडें जमा चुका है। जिन पर रोक लगाने में पुलिस प्रशासन नाकाम रहा है।
सरकार ने भी ऋषिकेश नगरी के चारों ओर अपनी सरकारी शराब की दुकानें सजा रखी हैं। उदेश्य है इस सनातन धर्म संस्कृति एवं योग नगरी को पर्यटन स्थल के रूप में परिवर्तित कर रहा है! इस दौरान लोगों ने घायल युवा पत्रकार को एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचा। वहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद योगेश भट्ट को एम्स रेफर कर दिया अब उनका एम्स में इलाज चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 01 Sep. 2024, रविवार की सुबह ऋषिकेश में इंदिरा नगर में शराब की पत्तियां उतरने की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे वहां इस दौरान शराब की पत्तियां को लाइव प्रसारण करने से पहले घात लगाए कुछ शराब माफिया के लोगों ने पत्रकार यूट्यूब पर को पकड़ लिया और उसका कैमरा छीन लिया लोगों ने उनके साथ मार्केट मारपीट भी की इस दौरान यूट्यूब पर पत्रकार योगेश भट्ट के सर फट गया और कई शरीर में छोटे आई साथ ही दाहिने पैर फैक्चर कर दिया गया यूट्यूब पर के साथ मारपीट के बाद उसे समर्थक कोतवाली परिषद सरकारी अस्पताल और इंदिरा नगर में एकत्र हो गए कोतवाली में नारेबाजी करते हुए आरोपी के खिलाफ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं।
इस दौरान (AISNA) के महासचिव ने कहा कि जहां अन्याय होगा। वहां पीड़ित और आम जनता के साथ पत्रकार पूरी तरह से खड़ी नजर आयेगी। वही ऑल इण्डिया स्माल न्यूजपेपर्स एसोसिएशन, उत्तराखण्ड (AISNA) हमेशा पत्रकार साथीयों के साथ खड़ा रहेगा। चाहे वो कोई भी हो। वही, जिसमें पुलिस हो या माफिया किसी भी पत्रकार साथी को दबाने की कोशिश ना करें। ईमानदारी से निष्पक्ष पत्रकारिता करने के लिए इस देश पर हम अवतरित हुए हैं। हम अन्तिम सांस तक डरने वाले नहीं हैं। लिखेंगे सत्य, बजाएंगे इतना कि कान के पर्दे फट जायेंगे। बस आप सभी निष्पक्ष बनाकर पत्रकारिता की आशा करें।
देश और दुनिया में जहां भी आम जनता के साथ और पीड़ित परिवार के साथ अन्याय और गलत होगा। उसका विरोध खुले आम एक पत्रकार के नाते अपने किसी भी पत्रकार बिरादरी भाई के साथ अन्याय नही होने देगे। साथ ऑल इण्डिया स्माल न्यूजपेपर्स एसोसिएशन उत्तराखण्ड पत्रकारो के हितो के सदैव तत्पर रहेगा। वहां पर किसी की भी अनुमति लेने की हमें कोई किसी भी प्रकार की जरूरत नहीं हैं। खुले आम उसका विरोध किया जाएगा।आइसना उत्तराखण्ड इकाई के सह सचिव अफरोज खां, शदाब अली, धीरज पाल सिंह,यासीन मलीक, राजीव, दीपक आदि ने शराब माफिया द्वारा पत्रकार योगेश डिमरी पर हमले की निंदा, की उनका कहना है कि पत्रकार सुराक्षा आयोग की मांग हम हमेशा करते आए है और करते रहेगें।
इस दौरान शराब माफिया द्वारा पत्रकार योगेश डिमरी पर हमले के दौरान गंभीर रूप से घायल डिमरी का इलाज एम्स ऋषिकेश अस्पताल में चल रहा है। वही जिसमें ऋषिकेश में आंवला न्यूज के संपादक योगेश डिमरी पत्रकार के साथ जमकर मारपीट की गई। इसमें यूट्यूब पर गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों ने यूट्यूब पर का पक्ष बताते हुए मारपीट करने वालों के घर में तोड़फोड़ की और कोतवाली में घेराव किया।मिली ताजा जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश पत्रकार पिटाई प्रकरण में नया अपडेट ये है कि पत्रकार की तरफ से एफआईआर दर्ज करवाने वाले संदीप भंडारी ने पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो जारी किया है।
मिली ताजा जानकारी के मुताबिक योगेश डिमरी पर हमला करने वाले आरोपी सुनील बालिया उर्फ गंजा नाम के व्यक्ति की पत्नी बिमलेश ने योगेश डिमरी, सुरेंद्र नेगी,अरविंद हटवाल, वीरेंद्र बिष्ट,समेत चार लोगों और अज्ञात के खिलाफ 8 अलग अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। इनपर धारा 115(2), 191(2), 191(3), 324(4), 333, 352(2), 352, 74 में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। उन लोगों ने धमकियां दी, मारपीट और तोड़फोड़ कर दी।
शराब माफिया सुनील गंजे द्वारा पत्रकार योगेश के साथ मार पीट कर बेस बाल के डण्डे से जानलेवा हमला किया गया, जिसमे योगेश डिमरी को गम्भीर चोटें आयी। अभियोग पंजीकृत करते हुए तत्काल घटना में शामिल अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र लाखन सिंह, निवासी: गली नं0 02 इन्द्रानगर, थाना ऋषिकेश देहरादून को तत्काल गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में शराब तस्करी में लिप्त आरोपियों की कुण्डलियां तैयार की जा रही हैं, जल्द ही सभी अभियुक्तों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।