उत्तराखण्डः 30 अगस्त 2024, शुक्रवार को राजधानी /देहरादून स्थित 2 सितंबर को भाजपा संगठन महापर्व पीएम मोदी की सदस्यता से देश और 3 सितंबर को सीएम धामी की सदस्यता के साथ प्रदेश में शुरू करने जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी विधायकों, जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों से विधानसभा स्तर पर लक्ष्यप्राप्ति में सहयोग का आग्रह किया है । वहीं 4 सितंबर से जिले स्तर पर अभियान आगे बढ़ाने के साथ पहले 15 दिनों में घर घर संपर्क किया जाएगा ।
साथ ही 10 नवंबर को वर्चुअल रैली के साथ समाप्त होने वाले इस अभियान में कार्यकर्ताओं के सहयोग के लिए शक्ति केंद्रों पर अल्पकालिक विस्तारकों की नियुक्ति भी की जाएगी। मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में श्री भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक रूप से सरकार बनाने के बाद देश भर में पार्टी के प्रति उत्साह का माहौल हैं।
आज मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश का अभूतपूर्व विकास हुआ है, साथ ही अंतिम व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार लाने में हम सफल हुए हैं । पिछले 10 वर्षों में देश भर में पार्टी के विस्तार में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। आज विश्व के सर्वाधिक सदस्यता वाले हमारे राजनीतिक दल की देश के 10.5 लाख बूथों में से अधिकांश में कार्यकारी इकाईयां है।
उत्तराखंड की ही बात करें तो लोकसभा चुनाव में हम राज्य के 23.6 लाख मतदाताओं का विश्वास हासिल करने में सफल हुए हैं । चूंकि जिसने हमे मत दिया है वह 18 वर्ष की आयु वाला है और पार्टी के नेतृत्व एवं विचारधारा से सहमत है । लिहाजा पार्टी का लक्ष्य है अधिकांश मतदाताओं को संगठन से जोड़ा जाए, जिसके लिए विधानसभा स्तर पर विधायकों, पूर्व विधायकों, पूर्व प्रत्याशियों समेत जप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों की जिम्मेदारी सबसे अधिक है । लिहाजा हम सबका प्रयास होना चाहिए कि चुनावों में हासिल समर्थन को सदस्यता में तब्दील किया जाए। साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि इसे केवल केवल सदस्यता संपर्क ही नही पार्टी के विचार और सरकार के कामों के प्रचार प्रसार के तौर पर भी लें।