MSP बढ़ोतरी किसानों के साथ धोखा?, किसानो ने आज ज्ञापन सौपे!

एमएसपी को संसद में पारित को लेकर किसानो ने ज्ञापन सौपे!

उत्तराखण्डः 28 अगस्त 2024, बुद्धवार को राजधानी /देहरादून  संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को   किसान संगठनों ने स्थित जिला कलेक्ट्रेट देहरादून  पर प्रदर्शन किया। साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी गारंटी कानून को लेकर किसानों ने दून डीएम के द्वारा ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर जल्द से जल्द कानून बनाना चाहिए। इस दौरान किसान संगठनो ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की ओर से 14 फसलों पर एमएसपी बढ़ाने किसान संगठनों की ओर से धोखा करार दिया गया है।

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी सचदेवा ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे किसान यूनियन (WF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा के दिशा निर्देश अनुसार आज हमने देहरादून जिला मुख्यालय में जिला अधिकारी देहरादून के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा।  वही इस गया ज्ञापन में प्रशासनिक अधिकारी जिला प्रशासन को दिया गया । जिसमें  संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को नरेंद्र मोदी मा. प्रधानमंत्री, एवं विपक्ष नेता राहुल गांधी के नाम ज्ञापन प्रेषित कियां। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी राजीव सचदेवा मनोज द्विवेदी संघठन मंत्री गढ़वाल मंडल ,मेहताब सिदकी जिला अध्यक्ष ,मोहम्मद अनवर एवं कई किसान भाई मौजूद रहे।

वही इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत शर्मा का कहना है कि बीते दिनो 21 अगस्त 2024 को संयुक्त मोर्चा की एक बड़ी बैठक हुई थी। वही दिल्ली में इस बैठक में यह तय हुआ था कि 28 अगस्त 2024 को देशभर के सभी किसान संगठन अपने अपने राज्य के जिला कार्यालय एवं तहसील स्तर पर पहुंचकर MSP गारंटी कानून को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। इसके तहत ही

आज भाकियू ( डब्लूएफ} फाउंडेशन की ओर से देहरादून के जिला मुख्यालय में डीएम दून के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। वही जिसमें अगर कें्रद्रीय सरकार एमएसपी पर गारंटी कानून नहीं बनाएगी तो एक बार फिर से पहले से बड़ा आंदोलन करने को किसान मजबूर हो जाएंगे। आप सभी से अपेक्षा है कि MSP गारंटी किसान मोर्चा द्वारा लिखी गई चिट्ठी का संज्ञान लेते हुए आगामी संसद सत्र में MSP गारंटी बिल पारित करें

इस मौके पर भारतीय  किसान यूनियन से जुड़े पदाधिकारीयो  ने बताया कि हमारा संगठन MSP गारंटी किसान मोर्चा का सदस्य है जिसकी आखिरी बैठक 21 अगस्त 2024 को दिल्ली में आयोजित हुई ।  वही जिसमें हमारा देश कृषि प्रधान देश है क्या हम कृषकों को शोभा देता है कि हम अपनी इतनी पुरानी मांग के लिए दर दर भटकते रहे खासकर तब जब आपके 4 सहयोगी दल – तेलुगु देशम पार्टी, जनता दल (यू), जनता दल (एस) एवं राष्ट्रीय लोकदल द्वारा लिखित में हमारी मांग का समर्थन किया है । वही जिसमें 21.8.2024 को आपको MSP गारंटी किसान मोर्चा द्वारा लिखी गई चिट्ठी संलग्न कर रहे हैं जिसके साथ लगभग 20 राजनीतिक दलों का समर्थन भी संलग्न है ।

इसी के साथ वहीं दूसरी ओर  संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन ( WF) फाउंडेशन  के दूसरे संगठन भी अपना अपना ज्ञापन लेकर पहुंचे जहां उन्होंने जिलाअधिकारी के प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सोपा।    जिसमें भारतीय किसान यूनियन  (WF)  फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी लाल सिंह गुर्जर के नेतृत्व में किसने की ओर से  नरेंद्र मोदी मा. प्रधानमंत्री, एवं विपक्ष नेता राहुल गांधी के नाम ज्ञापन प्रेषित कियां।वही इस मौके पर विभिन्न  किसान यूनियन से जुड़े  प्रतिनिधियों ने  ज्ञापन सौंपा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!