उत्तराखण्डः 22अगस्त 2024, ब्रहस्पतिवार को राजधानी /देहरादून स्थित मालदेवता एवं सैरशी गांव में अतिवृष्टि से हुई नुकसान का जनपद देहरादून की जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जायजा लिया। इसके उपरांत जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने विकासखंड रायपुर अंतर्गत सिरवालगढ़ में अतिवृष्टि से हुई क्षति का जायजा ली तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए।
वही इस पूरे क्षेत्र में बदहवासी का माहौल है। कोई मलबे के ढेर में अपनों की खोजबीन में जुटा है तो कोई तिनकों को समेटने की कोशिशों में।आज भी उत्तराखंड में माैसम खराब बना हुआ है। बागेश्वर में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून, चमोली, नैनीताल, पिथाैरागढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही बारिश के बाद शहर में घना कोहरा छाया है। बारिश के बाद पिक्चर पैलेस में भारी भरकम पुश्ता ढह गया। जिससे कई घंटे बाद आवाजाही शुरू हुई। वहीं, किमाड़ी-मसूरी मार्ग पर भी भूस्खलन से कई जगह रास्ता बंद है। फिलहाल कई गांवों में जनजीवन प्रभावित है और मोटर मार्ग से आवाजाही सुचारू होने का इंतजार है।