इस साल रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए! शाह

नई दिल्ली/उत्तराखण्डः 22अगस्त 2024,ब्रहस्पतिवार को  प्राप्त जानकारी के अनुसार नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अमरनाथ यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हो गई और इस साल रिकॉर्ड संख्या में 5.12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किए।

इस दौरान  दक्षिण कश्मीर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को संपन्न हो गई। साथ ही शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘श्री अमरनाथ जी की यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। 52 दिनों तक चली इस यात्रा में इस बार रिकॉर्ड 5.12 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने बाबा के दर्शन किये, जो कि बीते 12 वर्षों की सर्वाधिक संख्या है।’’

इस मौके पर गृह मंत्री ने कहा, ‘‘इस यात्रा को सफल बनाने के लिए हमारे सभी सुरक्षा कर्मियों, श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं को बधाई देता हूं। श्रद्धालुओं की यात्रा को सुरक्षित व सुगम बनाने में आप सभी का अद्वितीय योगदान रहा है।’

साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘बाबा सभी पर अपनी कृपा बनाये रखें। जय बाबा बर्फानी!’’ अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर में दो मार्गों – बालटाल और पहलगाम – से गुफा मंदिर तक की यात्रा करते हैं। अधिकारियों के अनुसार, पिछले साल 4.5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!