उत्तराखण्डः 15 अगस्त 2024, ब्रहस्पतिवार को राष्ट्रीय कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर सहारनपुर रोड देहरादून में 78वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर 2024 को भारतीय किसान यूनियन उत्तराखण्ड वेलफेयर फेडरेशन की ओर से राष्ट्रीय कार्यालय में प्रातः 9:30 बजे, राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा एवं सभी किसान भाइयों द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर देश को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा हम सभी ने देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है।
इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम के बाद एक अहम बैठक आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान भाईयो ने प्रतिभाग किया। वही इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन (W.F.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा द्वारा सर्वसम्मति से कई किसान भाइयों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उन्हें जिम्मेदारी सौपी गई।
इस दौरान राजीव सचदेवा के कार्यों को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी मनोनीत किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी राजीव सचदेवा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर नवनियुक्त राजीव सचदेवा राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी है मैं उसे जिम्मेदारी को ईमानदारी व लगन के साथ निर्वाह करने की कोशिश करूंगा। साथ ही भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा किसानों के हित के लिए हर संभव कार्य करने का प्रयास करूंगा। वही इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा ,उत्तराखंड प्रदेश सचिव प्यारा सिंह रिंपा, राजेंद्र सिंह आदि सभी पदाधिकारी पदाधिकारीयो ने राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।