उत्तराखंड :03 अगस्त 2024 देहरादून में सर्व महिला शक्ति समिति की ओर से देहरादून जिला कारागार में महिला बंदियों के साथ तीज का त्यौहार मनाया गया इस मौके पर सर्व महिला शक्ति समिति की अध्यक्ष शिवानी कौशिक गुप्ता की अध्यक्षता में मधु गुप्ता, प्रिया गुलाटी, सुमन रानी, बसंती मल्ल आदि ने महिला बंदियों को मेकअप का सामान जिसमें चूड़ियां काजल बिंदी नेल पॉलिश शादी सम्मिलित थे इस मौके पर महिला बंधिया ने अपनी अपनी नृत्य एवं गायन प्रस्तुतियां भी दी।
वही इस अवसर पर जेल सुप्रिटेंडेंट पवन कोठारी का भी पूर्ण सहयोग रहा। उन्होंने समिति के कार्य की बहुत सराहना की।
इस मौके पर सर्व महिला शक्ति समिति की अध्यक्ष शिवानी कौशिक गुप्ता ने कहा कि तीज महिलाओं का त्यौहार है और इसमें साज सिंगर का सामान देना बहुत शुभ माना जाता है इसी को मध्य नजर रखते हुए महिला बंदियों को साथ सज्जा का सामान उपहार स्वरूप भेंट किया गया।
इस मौके पर जेल सुप्रिटेंडेंट पवन कोठारी का भी पूर्ण सहयोग रहा। उन्होंने समिति के कार्य की बहुत सराहना की।