होली पर पानी या रंग की धार आप पर आकर गिरे…तो गुस्सा न हों, बल्कि खुद को भाग्यशाली समझें !
अपने व्यक्तित्व की पिचकारी से सब पर स्नेह और भाईचारे का पक्का रंग फैला दो..! होली की शुभकामनाये!
देहरादून/उत्तराखण्ड: 07 MARCH.. 2023, खबर… राजधानी से मंगलवार को होली के महापर्व पर देश वासियों एवं सुद्धि पाठको, महानुभावो, जनप्रतिनिधियों आदि आप सभी को होली के महापर्व की हार्दिक शुभकामनाए…, परमपिता परमेश्वर , बाबा महाँकाल आपको ओर आपके परिवार को ख़ुश ,स्वस्थ और प्रगतिशील रखे !….इस अवसर पर हम घृणा, अहंकार एवं बुराइयों का त्याग कर सामाजिक सद्भाव तथा नवीन उत्साह व उमंग से होली का स्वागत करें। हम आपसी मतभेदों और कटुता को भुलाकर एक दूसरे के प्रति प्रेम-भाव और सहयोग को प्रोत्साहित कर सुरक्षित प्रकार से होली मनाएं। …..संपादक
यह भारत का एक प्रमुख और प्रसिद्ध त्योहार है, अपने व्यक्तित्व की पिचकारी से सब पर स्नेह और भाईचारे का पक्का रंग फैला दो। होली का स्लोगन यही कहता है बुरा न मानो होली है। तो बस कभी किसी का बुरा न मानकर, सबसे जुड़कर रहो। चाहे सोशल मीडिया के माध्य्म से ही उन लोगों को जरूर गुलाल लगाओ, स्नेह का टीका करो, विश करो जिनसे रिश्ता कट है या जिनसे नहीं बनती या जिनके लिये गलत विचार आते हैं। पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली, आपसे आपकी इच्छाएं बोली, खुशियों से भरे आपकी झोली, मुबारक हो, आपको रंग-बिरंगी होली। होली का त्यौहार भारत और विदेशों में रहने वाले भारतियों द्वारा 8 मार्च, बुधवार, 2023 को पूरे उत्साह के साथ मनाया जायेगा।