उत्तराखंड: 07 जुलाई 2024, देहरादून। आज दून पुलिस ने सुबह से ही सम्पूर्ण जनपद में व्यापक स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों तथा घरेलू काम करने वालो का सत्यापन किया गया। बिना सत्यापन के रह रहे बाहरी व्यक्तियों को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिये थाने लाया गया। किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले 345 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया और 34 लाख 50 हज़ार रुपए का जुर्माना किया गया। अभियान के दौरान कोई वैध दस्तावेज न दिखा पाने वाले 212 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की गई व 41 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। सत्यापन के दौरान अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे 02 वारेंटी भी दून पुलिस के हत्थे चढ़े। एसएसपी देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर आज प्रातः से जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा पीएसी बल के साथ जनपद में निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों के सत्यापन हेतु बृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान पुलिस द्वारा पीएसी के साथ अलग- अलग टीमों का गठन करते हुए जनपद में निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों व अन्य के सत्यापन किये गये। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 345 मकान मालिकों के विरूद्ध 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही करते हुए 34,50,000 रूपये का जुर्माना किया गया। मौके पर कोई वैध दस्तावेज न दिखा पाने वाले 212 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ हेतु थानों पर लाया गया, जिनके सत्यापन की कार्यवाही करते हुए 41 लोगो के 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 11,750/- का संयोजन शुल्क वसूला गया। सत्यापन अभियान के दौरान पटेलनगर पुलिस द्वारा एनआई एक्ट के मामलों में फरार चल रहे 02 वारेंटियो राकेश कुमार गुप्ता पुत्र गंगा सागर गुप्ता निवासी देवऋषि एन्कलेव पटेलनगर देहरादून उम्र 40 वर्ष, व दीपक गुप्ता पुत्र स्व. गंगा सागर गुप्ता निवासी देवश्रषि एन्कलेव देहराखास थाना पटेलनगर द्हरादून उम्र 44 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.