कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, तलाशी अभियान जारी
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान घायल हो गया। फौजी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, इलाके में दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चलने के बाद मोडेरगाम में तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया गया, जिसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। पुलिस ने कहा कि कुलगाम जिले के मोदेरगाम गांव में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं। आगे की जानकारी दी जाएगी।ताजा मुठभेड़ वार्षिक अमरनाथ यात्रा के बीच हुई है, जो 29 जून को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल के जुड़वां आधार शिविरों से शुरू हुई थी। 52 दिवसीय यात्रा में सुबह 5,800 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था आया। मुठभेड़ स्थल पहलगाम में जुड़वां मार्गों में से एक से 63 किमी दूर है, जो अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों द्वारा लिया जाने वाला पारंपरिक और लंबा मार्ग है। केंद्र सरकार ने तीर्थयात्रा के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं।