पाकिस्तान: लव मैरिज से नाराज पिता ने बेटी की गोली मारकर की हत्या, कराची की कोर्ट में दिया वारदात को अंजाम
पाकिस्तान में अदालत में एक वरिष्ठ वकील की हत्या का मामला अभी शांत हुआ भी नहीं था कि कराची में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है। ताजा खबर के मुताबिक, कराची की एक अदालत में सोमवार को एक नवविवाहित महिला की उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है। कराची पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शब्बीर सेथर ने बताया कि यह घटना तब हुई जब सोमवार को कराची के पीराबाद की रहने वाली महिला अपना बयान दर्ज कराने के लिए कराची शहर की अदालत में आई थी। जहां उसकी शादी को लेकर चल रहे मामले में सुनवाई होनी थी। सुनवाई के दौरान महिला ने पुष्टि की कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला आदिवासी इलाके वजीरिस्तान की रहने वाली थी। उसने हाल ही में अपने पड़ोस के एक डॉक्टर से शादी की थी। इससे उसका पिता नाराज था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शब्बीर सेथर ने कहा कि आज सुबह जब वह अपना बयान दर्ज कराने के लिए अदालत आई थी तो उसके पिता ने उस पर गोली चला दी।गोली लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई । इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। हालांकि वह अब खतरे से बाहर है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही हथियार को भी जब्त कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।