पुलिस ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान

navratri

उत्तराखंड: 09 जून 2024 , चमोली। चार धाम यात्रा के दृष्टिगत चमोली पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया और नियमों का उल्लंघन करने वाले 71 वाहन चालाकों से 42000 रू. का संयोजन शुल्क वसूला।
सुरक्षित चारधाम यात्रा एंव पर्वतीय क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के दृष्टिगत चमोली पुलिस द्वारा चार धाम यात्रा मार्ग पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान यातायात के नियमों का उल्लघन कराने वाले 71 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही कर 42000 रू. का संयोजन शुल्क वसूला गया। चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों को पहाड़ी मार्ग पर अधिक सतर्कता व तय सीमा में वाहन चलाने, ओवर लोडिंग न करने, दोपहिया वाहन में अनिवार्य रूप से हेलमेट का प्रयोग करने आदि यातायात नियमों का पालन किये जाने की हिदायत दी गयी। साथ ही अपील की गयी कि यदि आपके द्वारा यातायात नियमों का पालन कर अपने वाहनों का संचालन किया जाता है, तो ऐसे में न केवल आपकी अपितु आपके वाहन में सफर कर रहे लोगों की भी सुरक्षा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.