दून में लूट कांड का मिला एक बदमाश! जाने पूरा सच।

उत्तराखंड:  14 अप्रैल 2024, को देहरादून में दिनदहाड़े  एक घर में लूट के घटना को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने गन प्वाइंट पर सोना व लाखों रूपए नगद लूट कर हुए फरार। इस दौरान  दूसरे दिन आज रविवार को गेट पर सिक्योरिटी गार्ड को इंगेज करने वाले को पुलिस ने दबोचा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 /04/2024 को देहरादून स्थित थाना बसंत विहार को अनुराग चौक पर स्थित पर्ल हाइट सोसाइटी के एक फ्लैट में कुछ बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिए जाने की सूचना प्राप्त हुई।

वहीं इस सूचना से  पुलिस उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष बसंत बिहार मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुँचे। इस घटना की सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में जानकारी ली गई।

इस मौके पर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दोपहर के समय 03 बदमाशों द्वारा सोसाइटी में विकास त्यागी के फ्लैट में घुसकर उन्हें हथियारों के बल पर डरा धमकाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। अभियुक्त द्वारा विकास त्यागी से 2 करोड रुपए की मांग की गई।

सूत्रों द्वारा बताया  जा रहा है की उन्हें विकास त्यागी के पूर्व पार्टनर राजीव अग्रवाल द्वारा भेजा गया है, जिससे विकास त्यागी ने 90 लाख रुपए लेने हैं, साथ ही बताया कि राजीव अग्रवाल द्वारा उन्हें विकास त्यागी व उसके परिवार के संबंध में पूरी जानकारी देते हुए उन्हें मारने के लिए 15 लाख रुपए की सुपारी दी है।

सूत्रों के मुताबिक एसएसपी देहरादून के द्वारा बसंत  विहार लूट कांड का खुलासा हो गया है । साथ ही सूत्रों कि माने तो इस लूट में 3.5 लाख रुपये  भी बरामद हो गए हैं ।

14-04-2024 को पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से घटना में शामिल 01 अभियुक्त के मोटरसाइकिल संख्या- UK 07-FD 8867 के माध्यम से सहारनपुर की ओर जाने की जानकारी प्राप्त हुई। बता दें कि थाना बसंत विहार में मु0अ0सं0-76/2024, धारा 365, 384, 394, 120(बी) भादवि बनाम राजीव अग्रवाल व अन्य का अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह कृषि उपकरण की सप्लाई का काम करता है, उसके एक परिचित द्वारा उसे बंसत विहार क्षेत्र में स्थित पर्ल हाईट सोसाइटी में रहने वाले विकास त्यागी, जो दुबई में प्याज, मिर्च व अन्य सामान के आयात-निर्यात का कारोबार करते है, के घर की रैकी करने को कहा गया था तथा उसके एवज में मोटी धनराशि देने की बात कही गई थी। अभियुक्त द्वारा अपने परिचित की बातो में आकर विकास त्यागी के घर तथा सोसाइटी की रैकी की थी।  दिनांक 13-04-2024 को अभियुक्त ओमवीर अपने परिचित व घटना करने आये उसके साथियों से ट्रासपोर्टनगर में मिला, जहां से वे सभी टैक्सी के माध्यम से पर्ल हाईट सोसाईटी बसंत विहार पहुंचे, सोसाइटी के गेट पर अभियुक्त ओमवीर द्वारा गार्ड को अपनी बातो में उलझाकर घटना में शामिल अभियुक्तों को सोसाईटी के अन्दर भेजा गया, जिनके द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद ओमवीर को लूटी गई धनराशि में से 03 लाख 50 हजार रू0 दिये गये, शेष धनराशि व ज्वैलरी अभियुक्त अपने साथ लेकर देहरादून से फरार हो गये।

*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*ओमवीर पुत्र राजपाल सिंह, निवासी सेवालाकला, पटेलनगर, देहरादून, मूल निवासी- ग्राम हसनपुर, मदनपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार, उम्र-34 वर्ष

*बरामदगीः-*1- घटना में लूटी गई धनराशी (03 लाख 50 हजार रू0), 2- मोटरसाइकिल संख्या-UK 07-FD 8867.

 

साथ ही सूत्रों के मुताबिक इस घटना में शामिल तीन (3) अन्य के नामों का भी हो गया है खुलासा, सहारनपुर से जुड़े  तार, है, वही सहारनपुर में कार्रवाई करते हुए देहरादून पुलिस की  जांच जारी है

*जबकि इस लूट प्रकरण का पूरा सच पुलिस जांच में ही सामने आ पायेगा और दूध का दूध और पानी का पानी हो पायेगा मगर सवाल जरूर उठ रहा है कि घटना को वाकई हार्डकोर क्रिमनल्स ने दिया अंजाम या फिर लेन-देन का विवाद है घटना का कारण!*

इस घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्त, विकास त्यागी के पुत्र व भाई को उनके पड़ोसी की कार में, जो विकास त्यागी के पुत्र द्वारा पड़ोसी से मांगी गई थी, में बैठाकर अपने साथ ले गए तथा मोहंड के पास उक्त कार तथा परिजनों को छोड़कर फरार हो गए। घटना के संबंध में विकास त्यागी द्वारा राजीव अग्रवाल के विरुद्ध थाना बसंत विहार में लिखित तहरीर दी गई है।

साथ ही इस घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन कर संभावित स्थानों को रवाना किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!