उत्तराखंड:13 मार्च 2024, देहरादून में नागरिक सुरक्षा संगठन के नव नियुक्त मुख्य वार्डन डॉo कमल घनसाला द्वारा दिए गए मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश के बिंदुओं के क्रियान्वयन हेतु उपनियंत्रक श्यामेंद्र कुमार साहू के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 12.03.2024 को दक्षिण प्रभाग की पोस्ट संख्या 11 की बैठक का आयोजन स्थान निकट गणेश इंटरप्राइजेज कारगी चौक में किया गया।
वहीं इस दौरान बैठक में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में प्रत्येक पोस्टवार वार्डनों को दिए जाने वाले life support training के कियान्वयन तथा 30 से 35 व्यक्तियों को निःशुल्क हेल्थ चेकअप किये जाने पर उक्त बैठक में चर्चा की गयी। नागरिक सुरक्षा संगठन उक्त पोस्ट के समस्त वार्डनों को life support training प्राप्त करने के लिये प्रबल इच्छा जताई, उक्त प्रशिक्षण तथा निःशुल्क हेल्थ चेकअप हेतु ग्राफिक एरा हॉस्पिटल से संबंधित वार्डनों को ले जाने हेतु बसें भी उपलब्ध करवाई जाएगी, उक्त प्रशिक्षण दो दिवस के अंदर ही प्रारंभ की जाएगी। उक्त प्रशिक्षण एवं हेल्थ चेकअप के लिये उपनियंत्रक तथा उनकी कार्यालय टीम द्वारा निरंतर बैठकें आयोजित की जा रही हैं।
उत्तर व दक्षिण प्रभाग के 11-11 पोस्टों के वार्डनों का तिथिवार प्रशिक्षण अभियान निरन्तर चलाया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण से समस्त वार्डन लाभान्वित होंगे तथा आम जनमानस को उनकी आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण देंगे, इस प्रशिक्षण से आम जनमानस में नागरिक सुरक्षा विभाग की छवि बेहतर होगी, जिससे नव नियुक्त चीफ वार्डन के सपने को साकार करने हेतु युद्ध स्तर पर निरंतर बैठकें आयोजित की जाती रहेगी, मुख्य वार्डन द्वारा किये गए घोषणाओं के सपने को साकार करने हेतु सभी वार्डनों द्वारा नई ऊर्जा तथा उत्साह के साथ निरन्तर बैठकें आयोजित की जाती रहेंगी।
उक्त बैठक में निम्न वार्डन उपस्थित रहे:-
1. श्री संजय मल्ल, पोस्ट वार्डन(आ0)।
2. श्रीमती विमला शर्मा, पोस्ट वार्डन।
3. श्रीमती सोनिया शर्मा, सैक्टर वार्डन।
4. श्रीमति मंजू नगर।
5. श्री मनोज थपलियाल, सैक्टर वार्डन।
6. श्री सागर मालिक।
7. प्रज्ञा भारद्वाज, सैक्टर वार्डन
8. श्रीमती सुषमा प्याल।
9. श्रीमती संगीता।
10. श्री अब्दुल हमीद, वैयक्तिक सहायक।
11. श्री प्रवीन कुमार भारद्वाज, प्रभागीय लिपिक।