चारधाम यात्रा को लेकर 7 Feb. को प्रशासन संगठन की उच्चस्तरीय बैठक !
देहरादून/उत्तराखण्ड: 01-FEB.. 2023, खबर… राजधानी से बुद्धवार को नगर निगम स्वर्ण जयंती सभागार ऋषिकेश में चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन की चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर वृहत्त उच्चस्तरीय बैठक 7 फरवरी को शायं 3.00pm बजे से नगर निगम स्वर्ण जयंती सभागार ऋषिकेश में गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित होगी।
वही इस यात्रा प्रशासन संगठन के विशेष कार्याधिकारी तथा अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में आगामी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियों की रुपरेखा तय होगी। वही इस बैठक में पर्यटन विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पुलिस उप महानिरीक्षक ,गढ़वाल मंडल के समस्त जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी,पुलिस, पर्यटन, चिकित्सा, परिवहन, विद्युत, पेयजल, सीमा सड़क संगठन, राष्ट्रीय राजमार्ग, पीडब्ल्यूडी, पेयजल, खाद्यान्न, नगरनिगम, पंचायत राज, वन विभाग, दूर संचार, बदरी-केदार मंदिर समिति, गुरु द्वारा हेमकुंट साहिब, स्थानीय परिवहन कंपनियों के प्रतिनिधि एवं शीर्ष अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।
तथा अपने से संबंधित बिंदुओं पर कार्ययोजना बैठक के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।साथ ही उन्होनें बताया कि अक्षय तृतीया 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो जायेगी। श्री गंगोत्री- यमुनोत्री धाम के कपाट परंपरा गत रूप से अक्षय तृतीया के दिन खुलते है जबकि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल, तथा श्री हेमकुंट साहिब के मई माह में खुलेंगे श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 18 फरवरी शिवरात्रि के अवसर पर तय होगी। साथ ही यात्रा प्रशासन संगठन के वैयक्तिक सहायक एके श्रीवास्तव ने बताया कि वही संबंधित अधिकारियों को बैठक का एजेंडा भी भेज दिया गया है तथा बैठक यथा समय शुरू हो जायेगी।