घर में हुए धमाके से 5 लोग झूलसे मौके पर पहुंची पुलिस

उत्तराखण्ड: 27 जुलाई 2025 रविवार को  देहरादून स्थित कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र में प्रातः कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि महंत इंद्रेश अस्पताल के पीछे टपरी, पूर्वी पटेलनगर में एक घर में ब्लास्ट हुआ है, जिस में पाँच लोग घायल हो गए है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर मय फोर्स के मौके पर पहुँचे। मौके पर दो व्यस्क और तीन बच्चे झुलसे हुए थे, जिन्हें 108 के माध्यम से दून अस्पताल भिजवाया गया।

मौके पर फॉरेंसिक टीम व BDS टीम को भी जांच हेतु बुलाया गया तो प्रकाश में आया कि एक छोटे से कमरे में घायल विजय साहू अपने बच्चों सहित रहता था। रात्रि से कमरे के खिड़की दरवाजे पूरी तरह से बंद थे। उसी कमरे में खाने के गैस सिलिंडर चूल्हा लगा हुआ है, जिसमे से रात्रि से धीरे धीरे गैस रिसाव होता रहा और सुबह 6:45 बजे के आस पास बिजली के स्विच में लगी नंगी तार में हल्की सी स्पार्किंग होने पर कमरे में गैस में आग लग गई और धमाका हुआ, जिस कारण परिवारजन झुलस गए और एक दीवार का हिस्सा व दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हों गया। फ़ॉरेंसिक जांच में घटना का कारण LPG रिसाव व घायलों की चोट का कारण LPG Flame Burn आया है। घायलो का इलाज दून अस्पताल में जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.