देहरादून/उत्तराखण्ड: 18 AUGUST .. 2023,: शुक्रवार को मुनस्यारी (पिथौरागढ़): में आज उत्तराखण्ड सरकार की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने मुनस्यारी में स्थित पंडित नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी है कि मुनस्यारी जैसे खूबसूरत इलाके में एडवेंचर ट्रेनिंग के लिहाज से इस बेहद मुफीद इंस्टीट्यूट की खेल विभाग के तहत नींव रखी गई जिसका की आज विधिवत लोकार्पण किया गया है।
वही निश्चित ही साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में यह संस्थान एडवेंचर टूरिज्म के शौकीनों के लिए मील का पत्थर साबित होगा,जहां वह अब प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।इस इंस्टीटूट के जरिये हम उत्तराखंड में ट्रेनिंग और प्रशिक्षण के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेंगे। साथ ही पंडित नैन सिंह पर्वतारोहण शिक्षण संस्थान में खेल विभाग जल्द ही कई बड़े एडवेंचर कोर्सेज और पर्वतारोहण का प्रशिक्षण शुरू करेगा जिसका लाभ साहसिक पर्यटन के शौकीनों को प्राप्त होगा।
वही इस मौके पर खेल मंत्री ने कहा कि खेल और खिलाड़ियो के प्रति हमारी सरकार व खेल विभाग लगातार प्रयासरत है। खेल के प्रति खिलाड़ियो को प्रोत्साहित करने के लिए जल्द ही हम 15-21 वर्ष के बच्चों के लिए भी खेल छात्रवृत्ति योजना शुरू करने जा रहे हैं जिसकी स्वीकृति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदान कर दी गई है। इसके जरिए अब खिलाड़ियो को अपनी प्रतिभा निखारने के अवसर प्राप्त होंगे।खेल विभाग की उपलब्धियां बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार खेल को बढ़ावा और खिलाड़ियो के लिए लगातार प्रयास कर रही है।कहा कि जल्द ही यहां भी ओपन जिम बनाये जाएंगे जिससे लोग स्वस्थ्य रहे।
साथ ही उन्होनें कहा कि यदि अपने जीवन को स्वस्थ्य रखना है तो खेल से बढ़कर कुछ और नही है।आप खेलते रहने से अपने शरीर को स्वस्थ्य रखने के साथ ही अपने मन को भी स्वस्थ रख सकते हैं।साथ ही कहा कि इस क्षेत्र के खिलाड़ियो को किसी न्यूट्रिशन की जरूरत नही है।यहां की साफ व स्वच्छ हवा का वातावरण उन्हें स्वस्थ्य रखता है।साथ ही उन्होंने कहा कि यहाँ पर जब राज्यस्तरीय और खेल महाकुंभ का आयोजन होगा तो निश्चित ही यहां के खिलाड़ियो की प्रतिमा निखरेगी और वह भी राष्ट्रीय खेलो में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
साथ ही इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने सस्थान का निरीक्षण भी किया और संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को और अधिक दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री गिरीश जोशी जी,निदेशक खेल एवं युवा कल्याण श्री जितेंद्र सोनकर जी,उपनिदेशक श्री शक्ति सिंह जी,मंडल अध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद जी,विधायक प्रतिनिधि श्री हीरा चिराल जी, ज़िला क्रीड़ा अधिकारी जी सहित स्थानीय जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। वही कैबिनेट मंत्री ने मुनस्यारी में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, आगामी चुनावों के लिए अभी से तैयारी करने के दिये निर्देश
वही इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अपने मुनस्यारी भ्रमण के दौरान आज पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की।जहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंत्री रेखा आर्या का स्वागत एवं अभिनंदन किया।बैठक में मंत्री ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी लोग केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए और सरकार की योजनाओं की जानकारी दे ।कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश के साथ ही राज्य में कई अभूतपूर्व कार्य किये जा रहे है।आज ऑल वेदर रोड,ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना,देहरादून-दिल्ली फोरलेन हाइवे सहित कई सारी योजनाओ पर काम चल रहा है।
वहीं कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने बॉक्सिंग के खेल में गोल्ड मेडल जीतने वाली छात्रा लतिका बृजलाल और माही सयाना को सम्मानित भी किया।खेल मंत्री ने दोनों ही छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।कहा कि यह खुशी का विषय है कि पिथौरागढ़ जनपद के खिलाड़ी राज्य का नाम लगातार रोशन करने का काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी ,मंडल अध्यक्ष डॉ दुर्गा प्रसाद ,मंडल प्रभारी दीपक चुफाल ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रुद्र पंडा गोकर्ण मर्तोलिया ,वरिष्ठ कार्यकर्ती श्रीमती बसंती , प्रदीप रावत ,श्रीमती मुन्नी देवी मंडल ,श्रीमती बसंती जोशी , मनोहर दरियाल सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।