आग से लड़ने के लिए उत्तराखंड की फॉयर सेफ्टी का हुआ खुलासा !

271 वाहनों, उपकरणों के हवाले उत्तराखंड की फॉयर सेफ्टी

देहरादून/उत्तराखण्ड: 17 MARCH.. 2023, खबर… राजधानी से शुक्रवार को  पहाड़ी प्रदेश उत्तराखण्ड में अक्सर जंगलो से लेकर शहरो तक आग का तांडव देखने को मिलता हैं। वही जिसमें प्रदेश के अग्निशमन व आपात सेवा विभाग उत्तराखण्ड आग से लड़ने के लिए पहाड़ो के जंगलो से लेकर बड़े-बड़े धार्मिक यात्रायें व आयोजन करने वाले प्रदेश के अग्निशमन व आपात सेवा विभाग में वाहनों/उपकरणों की भारी कमी का खुलासा हुआ।

वही जिसमें उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के लोक सूचना अधिकारी द्वारा नदीम उद्दीन को उपलब्ध करायी सूचना से खुलासा हुआ। वही, जंगलो की आग हो या बड़े धार्मिक यात्रायें व आयोजन कराने वाले प्रदेश उत्तराखंड के अग्निशमन व आपात सेवा विभाग में जहां कर्मचारी अधिकारियों के पद बड़ी संख्या में रिक्त है, वहीं वाहनों, उपकरणों की भी भारी कमी है। केवल 271 वाहनों, उपकरणों के हवाले पूरे उत्तराखंड की फायर सेफ्टी है। यह खुलासा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के लोक सूचना अधिकारी/उपनिदेशक (तक0) अग्नि शमन एवं आपात सेवा द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ है।

वही प्राप्त जानकारी के अनुसार काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से उत्तराखंड में अग्निशमन सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न सूचनायें मांगी थी। इसके उत्तर में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक कार्यालय के लोक सूचना अधिकारी/उपनिदेशक (तक0) अग्निशमन एवं आपात सेवा, संदीप कुमार राणा ने उत्तराखंड के सभी जनपदों के फायर स्टेशनों पर उपलब्ध वाहनों/उपकरणों की सूची अपने पत्रांक 84 के साथ उपलब्ध करायी है।

इस दौरान नदीम को उपलब्ध विवरण के अनुसार प्रदेश के सभी जनपदों के फायर स्टेशनों के पास कुल 271 वाहन, उपकरण हैं इसमें 3 मल्टी परपज वाटर टैण्डर, 30 फोम टैण्डर, 72 वाटर टैण्डर, 44 मिनी वाटर टैण्डरी, 4 डी सीपी टैण्डर, 19 रेस्क्यू वाहन/एम्बुलेंस, 13 मेहन्द्र्रा बुलेरो, 16 जीनोन, 3 जीप, 22 पी वी सीबी, 40 बैकपैक सैट, 3 वाटर कैनन, 2 वाटर बाउजर तथा 1 टैंकर शामिल है।

साथ ही जिलावार विवरण के अनुसार सर्वाधिक 55 वाहन, उपकरण देहरादून जनपद के फायर स्टेशनों के पास है। जबकि सबसे कम केवल 8 वाहन उपकरण रूद्रप्रयाग जिले के फायर स्टेशनों के पास उपलब्ध है। अन्य जिलों में अल्मोड़ा 15, उत्तरकाशी 16, पौड़ी 16, उधमसिंह नगर 40, चमोली 14, पिथौरागढ़ 9, चम्पावत 11, हरिद्वार 35, नैनीताल 25, टिहरी 15 तथा बागेश्वर जिले के फायर स्टेशनों के पास केवल 12 वाहन/उपकरण हैं।

वही इसी के साथ फायर सेफ्टी को आवश्यक बड़े वाहन, उपकरण प्रदेश के फायर स्टेशनों में अत्यंत कम संख्या में हैं। कुल 3 मल्टी परपज वाटर टैण्डर केवल देहरादून, उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपद के 1-1 फायर स्टेशन में हैं। कुल 4 डी. सी. पी टैण्डर केवल देहरादून, हरिद्वार जिले में 1-1 तथा उधमसिंह नगर जिले में 2 उपलब्ध हैं। 19 रेस्क्यू वाहन/एम्बुलेंस में से पौड़ी जिले में कोई उपलब्ध नहीं हैं।

वही, 13 महेन्द्रा बुलेरों में से 4 देहरादून, 2 उधमसिंह नगर, 3 हरिद्वार, 2 नैनीताल तथा 1 टिहरी जिले में उपलब्ध है अन्य जिलों में कोई उपलब्ध नहीं है। 16 जीनोन में से रूद्रप्रयाग जिले में कोई उपलब्ध नहीं हैं। कुल 3 जीपों में 1-1 जीप देहरादून, हरिद्वार तथा नैनीताल जिले में उपलब्ध हैं। कुल 22 पीवी सी वी में से पिथौरागढ़ जिले में कोई भी उपलब्ध नहीं है। कुल 2 वाटर कैनन में 1 उधमसिंह नगर तथा 1 नैनीताल में उपलब्ध है। कुल 2 वाटर बाउजर केवल देहरादून जिले में उपलब्ध है जबकि 01 टैंकर केवल देहरादून जिले में ही उपलब्ध हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.