आज यहां महाविद्यालय छात्र सम्मेलन में तीन प्रस्ताव पारित किए गए !

देहरादून/उत्तराखण्ड:21-FEB.. 2023, खबर… राजधानी से मंगलवार को  आज (ABVP) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरादून जिले का एमकेपी इंटर कॉलेज में भव्य छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया ।  जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पदम भूषण प्रीतम भरतवाण  और कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में डॉ. विपुल कंडवाल जी और स्वागत समिति के अध्यक्ष श्रीमान जोगेंद्र पुंडीर जी ,डॉ. पुनीत मित्तल  स्वागत समिति के महामंत्री के रूप में और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री श्रीमान प्रदीप शेखावत ,प्रदेश मंत्री रितांशु कंडारी तथा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ममता सिंह  की विशेष उपस्थिति रही ।

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सम्मेलन में पूरे देहरादून जिले के समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों ,विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने इस जिला सम्मेलन में प्रतिभाग कर इसे भव्य बनाया।

इस दौरान जिला सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित पदम भूषण श्री प्रीतम भरतवाण ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरादून द्वारा इस प्रकार के आयोजनों द्वारा समाज में जागरूकता और युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना को विकसित करने का काम किया जाता है।

वही इसी के साथ ABVP के अखिल भारतीय खेल गतिविधि प्रमुख एवं प्रान्त संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत ने कहा की ABVP कठोर नक़ल कानून की लम्बे समय से मांग कर रही थी जो की राज्य में अब लागू हो चूका है एव. ABVP इस कानून का स्वागत अभिनन्दन करती है,साथ ही बेरोजगार आंदोलित युवाओं पर हुई लाठी चार्ज की निंदा करती है एवं शांतिपूर्वक आंदोलित युवाओं का आंदोलन को षड्यंत्र के तहत पुलिस जवानों पर पत्थरबाजी करने वाले उपद्रवियों पर भी कार्यवाही की मांग की,

डॉ विपुल कंडवाल ने कहा की अभाविप द्वारा राष्ट्र उन्नति के लिए युवाओं का निर्माण अतुलनीय है एवं युवाओं को सुदृढ़ होकर अपने लक्ष्य की और बढ़ना चाहिए जिसके लिए ABVP से जुड़ना बेहतरीन विकल्प है

वही इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ.  ममता सिंह जी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने अमृत काल में प्रत्येक जिले में युवाओं के जागरण हेतु आयोजन कर रहा है,जब तक एक भी नागरिक राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव से दूर रहेगा तब तक अभाविप की संघर्ष यात्रा चलती रहेगी।
छात्र सम्मेलन में तीन प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें से 
पहला प्रस्ताव:- “देहरादून में शिक्षा का परिदृश्य” था जिसके प्रस्तावक जिला संयोजक चन्दन सिंह नेगी और अनुमोदन सुमति कुमार और कुलदीप पंवार जी ने किया।। दूसरा प्रस्ताव “उत्तराखंड प्रदेश का वर्तमान परिदृश्य था” जिसके प्रस्तावक NEC सदस्य किरन कठायत जी तथा अनुमोदक बबिता परगाई एवं अर्जुन नेगी जी रहे।
तीसरा प्रस्ताव” प्रस्ताव” स्वभलम्बी भारत में युवाओं की भूमिका थी,” जिसके प्रस्तावक प्रदेश सहमंत्री ऋषभ रावत जी और अनुमोदक नितिन चौहान, सना मालिक, शालिनी रही।।

प्रस्ताव सत्र के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसके बाद खुला सत्र का कार्यक्रम रहा,जिसमे शिक्षा,नशामुक्त उत्तराखंड,पलायन जैसे विषयों पर भाषण हुए ,
प्रदेश मंत्री रितांशु कंडारी ने कहा कि ABVP के 75वर्षों की यात्रा में असंख्य कार्यकर्ताओं का संघर्ष है जिससे देश समाज को नई दिशा प्रदान की,

वही इस कार्यक्रम में जिला प्रमुख अजय मोहन सेमवाल विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट, नीरज रतूड़ी, अमन जोशी, ऋषभ मल्होत्रा जी, यशवंत पंवार, दक्ष शर्मा, कुलदीप, अर्जुन नेगी, किरन कठैत, साक्षी त्यागी, प्रीतम, विपिन भट्ट, भुवन, काजल, विशाल सिंह, सहित अभाविप देहरादून के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

देहरादून स्थित एमकेपी से तहसील चौक दर्शन लाल चौक, दीनदयाल पार्क होते हुए शोभायात्रा दून हॉस्पिटल के सामने खुला सत्र हुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.