परेड मैदान से सचिव को फोन उठा मचा हडकंप, इंस्पेक्टर व CPU उपनिरीक्षक की मेहनत रंग लाई !

देहरादून/उत्तराखण्ड: 25-JAN.. 2023, खबर…. राजधानी से बुद्धवार को  देहरादून के परेड मैदान में गणतंत्र दिवस की युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है। जिसमें गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल झांकियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग उत्तराखण्ड सरकार की ओर से तैयार की जा रही झांकी को अंतिम रूप देने एवं अंतिम तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे स्वास्थ्य सचिव डॉ0 आर.राजेश कुमार ने स्वस्थ विभाग की झांकियों की तैयारी में व्यस्त थें।  वही इस दौरान उनका कीमती ब्रांडेड मोबाइल जेब से कहीं निकल कर गिर गया। उसके बाद जब सचिव साहब ने अपनी जेब में फोन निकालने के लिए हाथ डाला तो फोन ना होने पर वह परेशान हो गए।

वही इस दौरान  सचिव स्वास्थ्य उत्तराखण्ड सरकार  का फोन गुम होने से वहां कार्या कर रहे सभी लोगों में हड़कंप मच गया। और उसके बाद तुरंत परेड ग्राउंड में फोन की ढुंढवाई शुरू हो गई। वही इस दौरान  मौजूद विभाग के कर्मियों ने स्वास्थ्य सचिव के फोन पर कई बार घंटी लगाई । लेकिन फोन किसी ने नहीं उठाया तब अचानक ही किसी व्यक्ति ने फोन रिसीव किया । वही इसी के  थानाडालन वाला पुलिस को तुरंत सूचना दी।  पता चला कि परेड गा्रउण्ड में घूम रहे किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन को उठाकर फरार हो गया।

 इस दौरान मौके पर डालनवाला थाना क्षेत्र इंस्पेक्टर एनके भट्ट एवं सीपीयू उप निरीक्षक संजीव त्यागी तुरंत मौके पर सूचना मिलते ही पहुंच गएं। और फोन की खोजबीन पर जुट गए । वही इसी दौरान जिस अज्ञात व्यक्ति ने फोन उठाया  तो सचिव के फोन पर उस व्यक्ति को फोन पर बात कर फोन वापस करने को कहा गया जिसमें पर इंस्पेक्टर एनके भट्ट ने उस आज्ञा व्यक्ति को फोन पर बात कि कहो हो यह फोन वापिस लेना हम आकर आपसे मिलकर फोन ले लेगे।

लेकिन वह व्यक्ति फोन देने के लिए पहले तो टालमटोल और आनाकानी करने लगां उसके बाद इंस्पेक्टर थाना डालावाला ने मौके पर मौजूद सीपीयू उप निरीक्षक संजीव त्यागी एवं चीता पुलिस ने मिलकर फोन की लोकेशन ढूंढ निकाली जो व्यक्ति फोन पर बात कर रहा था। उसकी लोकेशन रायपुर थाना क्षेत्र के 6 नंबर पुलिया रिंग रोड देहरादून स्थित पर पाई गई। वही लोकेशन मिलते ही चीता पुलिस मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति से स्वास्थ्य सचिव का फोन को बरामद कर लिया। वही सूत्र के अनुसार उस आज्ञा व्यक्ति ने पुलिस से मांफी मांगी और इस पर सचिव डॉ0 आर कुमार में मांफा भी कर दिया।

इसके बाद सचिव स्वास्थ्य ने चैन की सांस ली और थाना  डालन वाला इंस्पेक्टर पुलिस टीम साहित सीपीयू उपनिरिक्षक संजीव त्यागी का धन्यवाद आदा कियां। बता दे कि परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस में शामिल 9 विभागो की झांकीयों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं इस दौरान इस मुख्य कार्याक्रम 26 जनवरी के मौके पर पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंताजाम किए है। वही इस परेड मैदान के चारो ओर पुलिस सक्रिया बनी हुई है।

इस दौरान  गणतंत्र दिवस के अवसर पर 9 विभागों की झांकियां लगेगी जिनमें उद्यान, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकासए पर्यटनए ग्राम्य विकास, वन एवं पशुपालन विभागों की झांकियां रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.