नन्हीं दुनिया जो बताता है, आपके जीवन में कैसे चेहरों पर खुशी लाई जाती है!

रंगबिरंगी पोशाको मै सजे बाल कलाकारों ने सभी दर्शको को आत्म विभोर कर दिया!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 10 MARCH.. 2023, खबर… राजधानी से इंदर रोड स्थित नन्ही दुनिया स्कूल देहरादून में होली पर्व के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नन्ही दुनिया के बच्चो ने हर्षोल्लास के साथ होली मिलन कार्याक्रम समाहरो धूमधाम के साथ किया।

वही जिसमें  नन्ही दुनिया बच्चों एवं उनके हितैषियो का अंतरराष्ट्रीय आंदोलन सभी त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाती है । होली उत्सव का पर्व बड़े उत्साह पूर्वक मनाया गया। नन्ही दुनिया में सृजनात्मक व सादे तरीके से त्योहारों को मनाते हैं । होली के इस पावन पर्व पर सत्विका गोयल ने रंगशाला के कलाकारों के साथ मिलकर कागज की तितलियां , मटकियो , पतंगों वा हस्तनिर्मित आकृतियो से सुसज्जित किया जो खुशाली का संदेश दे रही थी ।

वही इस कार्यक्रम का शुभारंभ कपिल गुजर बॉडीबिल्डर वर्ड चैंपियन एवम हितेशानंद महाराज द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।तत्पश्चात् 12 वर्षीय धीरज ने मान पत्र पढ़ अतिथियों का अभिनंदन किया। वही इसी के साथ बाल प्रधान महक ने अपने साथियों रूद्र एवं अंजलि के साथ नन्ही दुनिया का परिचय एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला। वही इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्रीमति एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन देहरादून डाॅ0 एस के बरनवाल,  का बच्चो ने पारंपरिक ढग से स्वागत किया ।

वही इस  कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 70 बच्चों द्वारा सात्विका गोयल प्रोजेक्ट फैसिलिटेटर द्वारा निर्देशित हनुमान चालीसा पर नृत्य नाटिका का मंचन किया। रंगबिरंगी पोशाको मै सजे बाल कलाकारों ने सभी दर्शको को आत्म विभोर कर दिया। विशेष बच्चो द्वारा प्रस्तुत डॉक्टर डॉक्टर हास्य नाटक ने सभी को हंसा कर लोटपोट कर दिया।

वही इसी के साथ नन्हे कलाकारो द्वारा कजरी सूरज की लाली छाई जिसमे पनघट पर सखियों संग कृष्णलीला और माखन चुराने दृश्य दिखाते हुए नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। अंत में पंजाबी भागरे की जोरदार प्रदर्शन ने सभी को तालिया बजाने को मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर  हिंदी और अंग्रेजी दोनों में धाराप्रवाह एक किशोर लेखिका वैभवी ने अपनी कविताओं की हिंदी में तीन रचनाएँ पढ़ीं, जिससे उनकी प्रतिभा की झलक मिली।जिसको सभी ने सराहा।

इस मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा , “नन्हीं दुनिया आपके जीवन में एक बदलाव करके एक आंदोलन पैदा कर रहा है जो बताता है की कैसे चेहरों पर खुशी लाई जाती है। विशेष बच्चों की प्रस्तुति देखकर आनंद आ गया। यह जो निखारने की कला है एक कष्टमय जीवन को एक अत्यंत प्रफुल्लित प्रसन्न और दूसरों को भी प्रफुल्लित करने वाला जीवन में बदल देना एक बहुत बड़ी कला है।”
हमे नन्ही दुनिया को हर संभव सहयोग देना चाहिए।

वही इस अवसर पर नन्ही दुनिया के मुख्य प्रवर्तक श्रीमती किरन गोयल ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा, नन्हीं दुनिया इस वर्ष समाज सेवा में समर्पित 76 वर्ष के रूप में मना रही है। अनगिनत लोगों की शुभकामनाएं और सहयोग से ,हम आगे बढ़ते चले जा रहे हैं। इस उत्सव में आए सभी गणमान्य अतिथि युवाओं बच्चों एवं मीडिया से आए सभी पत्रकार बंधुओं का आभार प्रकट करती हूं । विशेष अतिथि कर्नल रवि महरोत्रा, डॉ. कल्पना त्रिपाठी, डॉ. एस श्रीवास्तव विजय गोयल डॉ कामरा डॉ .अनुराग सिंह, एन एस उपाध्याय ,योगेंद्र सिंह, सुमित गर्ग ,आभा मेनन सृष्टि,अनको बच्चो के मित्र मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.