हाईकमान ने भेजा उत्तराखण्ड में घमासन शांत करने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक को !

देहरादून/उत्तराखण्ड: 15-APRIL.. 2023, खबर… राजधानी से शनिवार को आज  देवभूमि में   उत्तराखण्ड कांग्रेस  प्रदेश प्रभारी  देवेंद्र यादव और केंद्रीय पर्यवेक्षक पूर्व सांसद  पी एल पुनिया देहरादून स्थित  जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर  प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ट नेतागण एवम कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया । इस अवसर पर स्वागत करने वालों में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,विधायक प्रीतम सिंह,मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी,हिमांशु गावा, रकित वालिया,विजय सारस्वत,लाल चंद शर्मा , आई टी जिलाध्यक्ष विकास नेगी आदि उपस्थित थे।

अगले वर्ष  2024 उत्तराखण्ड में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के भीतर मचे घमासान को शांत करना चाहती है। पार्टी के भीतर की गुटबाजी अब खुलकर सामने आने लगी है।  वही पार्टी सूत्रों की मानें तो इन तीनों नेताओं की नाराजगी के कारणों को भी जाना जाएगा। इसके लिए पर्यवेक्षक पीएल पुनिया तीनों नेताओं से अलग से बातचीत कर सकते हैंं। वही इसी के साथ पार्टी के सूत्रो मिली जानकारी में कहा जा रहा है कि  इस मुद्दे से पार्टी में उठे तूफान को शांत करने के लिए कुछ जिलाध्यक्षों को बदला जा सकता है।

 बता दे कि उत्तराखण्ड कांग्रेस में बीते कुछ दिनों में वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह,  तिलक राज बेहड़ और मदन बिष्ट के जिस तरह से पार्टी प्रभारी और संगठन को लेकर बयान सामने आए हैं, उनसे पार्टी के साथ संगठन भी असहज है। इस दौरान गुटबाजी एवं विवादीत बयान बाजी की चर्चा पर कई नेता नराज हुए जिसको दुरूस्त करने के लिए नई दिल्ली से पार्टी हाईकमान की ओर से वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सीडब्ल्यूसी के सदस्य पीएल पुनिया को पर्यवेक्षक बनाकर उत्तराखंड में शरिवार को भेजा गया है।

सूत्रो के मुताबिक वह वरिष्ठ नेताओं से अलग-अलग बातचीत भी करेंगे। जबकि अगले दिन सोमवार को अनुषांगिक संगठनों और प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। इसके लिए पार्टी के सभी विधायकों, पूर्व एमएलए, पूर्व एमपी, प्रत्याशी रहे नेताओं को देहरादून बुलाया गया है। इसके अलावा जिलाध्यक्षों को भी बैठक में उपस्थिति अनिवार्य है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.