आज मन की बात का सुपर शतक…भारी संख्या में लोगों ने पीएम को सुना!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 30-APRIL.. 2023, खबर… राजधानी से रविवार को  देहरादून स्थित अम्बेडकर नगर मंडल के तिलक रोड वार्ड में   पुनीत मित्तल  प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजपा के निवास स्थान पर आज प्रधानमंत्री मोदी  की मन की बात का 100वां_संस्करण समस्त क्षेत्रवासियों के साथ सुना। वही इस दौरान   प्रधानमंत्री के वचनों को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि “मन की बात” कार्यक्रम ने आज तमाम भारतीयों के जीवन को बदलने का काम किया है।

वही इसी के साथ समाज के अंतिम छोर पर काम कर रहे व्यक्ति के समाज के लिए अथक प्रयासों का जिक्र इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री करते हैं जो समाज के लिए प्रेरणादायी है। उन तमाम लोगों का जिक्र भी प्रधानमंत्री ने “मन की बात” में किया है जो चुपचाप समाज सेवा में जुटे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम की ‘मन की बात’ से आज जन-जन जुड़ा हुआ है।  उत्तराखंड / देहरादून  में भी पीएम की “मन की बात” कार्यक्रम को सुनने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे।  इस कार्यक्रम में  स्कूल, कॉलेज इत्यादि में भारी संख्या में छात्रों के साथ आम लोगों ने पीएम के मन की बात को सुना।

इस अवसर पर अंबेडकर नगर मंडल अध्यक्ष  पंकज शर्मा , पार्षद श्रीमतीअनिता गर्ग जी, मति सविता ओबेराय ,अधिवक्ता  अशोक अग्रवाल ,  सतपाल वासन , ललित आनंद  , रमन वोहरा  प्रेसिडेंट रोटरी क्लब देहरादून, रामगोपाल अग्रवाल  ( प्रदेश अध्यक्ष आईवीएफ ) ,डॉ.  आदित्य कुमार , पवन त्रिपाठी , पर्व मित्तल,  राजेंद्र अग्रवाल , वैभव अग्रवाल महामंत्री,अभिषेक नोडियाल जीमहामंत्री अम्बेडकर नगर मंडल, संजीव विज मीडिया प्रभारी अम्बेडकर नगर मंडल एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.