देहरादून/उत्तराखण्ड: 25-JAN.. 2023, खबर…. राजधानी से बुद्धवार को देहरादून स्थित नेहरू कॉलोनी में स्टार्टअप सनफॉक्स की एक पहल के दौरान सनफॉक्स के फाउंडर एंड सीईओ रजत जैन की ओर से एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने बताया कि सोनप्रयाग में 3 महीने के नि:शुल्क ईसीजी शिविर में नियमित आंकड़ों की तुलना में कम मृत्यु दर का आकलन किया गया। केदारनाथ यात्रा के दौरान कई यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो रही थी। यात्रा के दौरान यात्रियों की मौत के पीछे समय पर दिल की जांच नहीं हो पाना भी एक वजह रहती है। इसी को देखते हुए दून के स्टार्टअप सनफॉक्स ने एक पहल ‘स्पंदन फाउंडेशन’ के मध्यम से कैंप लगाकर यात्रियों की निशुल्क ईसीजी जांच की ।
जिसके बारे में सीईओ जैन ने पत्रकारों को विस्तार से इस डिवाइस के संबंध में जानकारी दी कि हृदय रोगियों के लिए या डिवाइस कितनी कामगार साबित हो रही है। महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद इस साल मई में चार धाम यात्रा के एक हिस्से केदारनाथ यात्रा की फिर से शुरुआत हुई। इस साल 6 मई से 24 अक्टूबर तक खुला मंदिर, केवल तीन महीनों में 2019 में जितने तीर्थयात्री आए थे, उतने तीर्थयात्री आए।

साथ ही उन्होने ने बताया कि इसकी किमत 7500रू0 प्रति डिवाइस है। इस ऑनलाईन भी प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर रजत जैन, सौरभ बडोला, साबित रावत, नितिन चंदोला, अर्पित जैन संस्थापक टीम शामिल थे।