अब पत्थरबाजो की खैर नही., दून शहर की जनमानस से अनुरोध!

देहरादून/उत्तराखण्ड:13-FEB.. 2023, खबर… राजधानी से सोमवार को गौरतलब  है कि विगत 09.02.23 को देहरादून के गांधी पार्क राजपुर रोड पर बेरोजगार युवकों द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन के दौरान कुछ उपद्रवी व्यक्तियों द्वारा मौके पर उपस्थित पुलिस बल पर पथराव करते हुए सरकारी व सार्वजनिक वाहनों को नुकसान पहुँचाया गया।

इस दौरान सूत्रो के मुताबिक  उत्तराखण्ड पुलिस की ओर से दून शहर की आम जनमानस से अनुरोध है कि उक्त फोटो तथा वीडियो में दिख रहे उपद्रवियो की पहचान हेतु यदि आपके पास कोई भी जानकारी हो तो कृपया आप जनपद पुलिस को मोबाइल नम्बर 9997233033 पर व्हट्सअप के माध्यम से उपलब्ध करा सकते हैं। जिसमें पुलिस का कहना है कि पत्थरबाजों की पहचान करने वाले व्यक्ति की यानी आपकी पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जायेगी।

वही सीसीटीवी एवं प्रर्दशन के दौरान लोगो ने अपने मोबाईल से बनाईे अन्य फोटो और वीडियो के माध्यम से भी अन्य उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है। वही जिसमें विगत दिनों 9 फरवरी 2023 को गांधी पार्क के सामने उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में कथित घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं पर गुरुवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

जिसमें कुछ प्रदर्शनकारी घायल हो गए  युवाओं के प्रदर्शन से दिन भर देहरादून की कई सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही और यातायात व्यवस्था चरमरा गईण्पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर.बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। वही जिसमें कुछ युवक घायल हो गए। और फिर इसके बाद में प्रर्दशनकारी युवाओं/छात्रो को पुलिस ने हिरासत में लेकर सुद्धोवाला,देहरादून की जेल भेज दिया गया।

सूत्रो के मुताबिक वही इस प्रर्दशन के दौरान आरोप है 9 फरवरी गुरूवार को जिन व्यपारियों ने सुबह 10.00 बजे दुकान खोली थी। ओर फिर दुकानो के सामने ही दूसरी ओर युवक.युवतियां प्रदर्शन कर रहे रहे थे। वही इस दौरान दोपहर बाद अचानक प्रर्दशनकारी छात्रो की भीड़ में से कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया। जोकि उस समय कुछ पत्थर उनके स्टोर के बाहर शीशे में लगे। वही इस पथराव के दौरान उनकी दुकानों में भी नुकसान हुआ था। जिसमें दो मुकदमे पहले से ही कोतवाली में दर्ज हैं। इनमें से एक में 13 आरोपी युवा जेल में हैं।

वही इसी के साथ देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इस दिन प्रर्दशन के दौरान छात्रो के द्वारा पत्थर फेंकने वाले कुछ लोग चिन्हित कर लिए गए हैं। वही अब जल्द उनकी गिरफ्तारी होगी। वहीं इसी के साथ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पत्थर फेंकने वाले कुछ लोगों की पहचान कर ली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.