उत्तराखण्ड सरकार ने कैबिनेट द्वारा लिये गये कई अहम निर्णय! CS

ऑनलाईन ईनाम योजना ‘बिल लाओ ईनाम पाओ’ का एक साल के लिए विस्तार दिये जाने की स्वीकृति।

देहरादून/उत्तराखण्ड: 18-APRIL.. 2023, खबर… राजधानी से मंगलवार को देहरादून स्थित उत्तराखण्ड सचिवालय में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में  कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया. वही  इस बैठक कैबिनेट की जानकारी देते हुए मुख्य सचिव एस एस संधू ने आज की कैबिनेट बैठक में लिये गये फैसलों  की जानकारी दी। इस कैबिनेट में कई प्रस्तावों पर मोहर लगाई गई ।

 वही जिसमें  उत्तराखण्ड सरकार ने कैबिनेट द्वारा लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय!

–उपनल के माध्यम से प्रायोजित कार्मिकों को दिये जाने वाले त्रैमासिक प्रोत्साहन भत्ते को प्रतिमाह भुगतान किये जाने का निर्णय।

–राज्य में संचालित जी०एस०टी० ग्राहक ऑनलाईन ईनाम योजना ‘बिल लाओ ईनाम पाओ’ का एक साल के लिए विस्तार दिये जाने की स्वीकृति।

— प्राथमिक शिक्षा विभाग क़ो लेकर बड़ा फैसला अब प्रदेश के स्कूलों में 603 राजकीय प्राथमिक विद्यालय और 76 उच्च प्राथमिक विद्यालय बनेगें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस।

ऋषिकेश-नीलकंठ महादेव रोपवे परियोजना का निर्माण लोक निजी सहभागिता (पी०पी०पी० मोड) पर किये जाने के सम्बन्ध में निर्णय।ऋषिकेश से मंदिर तक नीलकंठ महादेव में रोप वे बनेगा कैबिनेट ने मंजूरी दी।

–गरीब तिब्बती के लिए घर बनाने के लिए 65 लाख की राशि माफ़ की जायेगी।

–परामर्शदाता, जिला पंचायत कार्यालय उधमसिंहनगर, बागेश्वर, रूद्रप्रयाग तथा चम्पावत हेतु क्रमशः एक-एक पद आवंटित किये जाने का निर्णय।

–उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के ढाँचे में अस्थाई (निःसंवर्गीय) 30 पदों के सृजन का निर्णय ।

–वित्त विभाग ने अपने 4 पदों क़ो री ऑर्गेनाइज किया 4 सहायक लेखाकार होंगे नियुक्त।

–लोकसेवा आयोग में 30 अस्थाई पद स्वीकृत हुए।

–ग्राम सिरोली कला क़ो किच्छा नगर पंचायत से हटाया गया।

–6 इंजिनियरिंग कॉलेजों को अब उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कैमपस के रूप में माना जाएगा।

–बैंकों में अब e stampnig की अब व्यवस्था होगी।

–आबकारी विभाग में वेट कम हुआ था उसकी अधिसूचना जारी।

–हॉर्टिकल्चर और पोलीहॉउस क़ो लेकर बड़ा फैसला कैबिनेट बैठक में 17 हजार 646 पॉलीहॉउस स्वीकृत किए गए 300 करोड़ से ज्यादा का होगा 80 प्रतिशत किसान तो 20 प्रतिशत सरकार देगी फूल और फल के लिए होंगे ये पॉली हॉउस।

–नियोजन विभाग ने उत्तराखण्ड  इन्वेस्टमेंट और डेवलोपमेन्ट बोर्ड क़ो मंजूरी PPP के प्रोजेक्ट क़ो लेकर बड़ा फैसला लेगा ये बोर्ड इसका अध्यादेश आएगा।

–GST विभाग की बिल लाओ इनाम पाओ योजना फिर 1 साल बढ़ी।

–पंचायती राज विभाग में जिला योजना समिति के कोरम क़ो लेकर हुआ फैसला अब 50 प्रतिशत से कम किया गया।

–राज्य में संचालित जी०एस०टी० ग्राहक ऑनलाईन ईनाम योजना ‘बिल लाओ ईनाम पाओ’ का एक साल के लिए विस्तार दिये जाने की स्वीकृति।

वही इसी के साथ नैनीसैनी हवाई अड्डा पिथौरागढ का संचालन वायुसेना द्वारा लिये जाने का निर्णय। जब तक वायुसेना द्वारा इसका विधिवत संचालन नही किया जाता तब तक इसके संचालन हेतु एयर पोर्ट अथॉरिटी से एम.ओ.यू. किये जाने की स्वीकृति।गैरसैण में आयोजित हुये विधान सभा सत्र के सत्रावसान का कैबिनेट द्वारा किया गया औपचारिक अनुमोदन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.