जाने…CBSE Board के नतीजों का कब तक ऐलान हो सकता है !

देहरादून/उत्तराखण्ड: 28-APRIL.. 2023, खबर… राजधानी से शुक्रवार को  हर वर्ष की भांति 10वी-12वीं के सभी छात्र अपने परिक्षा फल का इंतजार बड़ी बे सबरी से करते है। वही सूत्रो के हवाले से मिली ताजा जानकारी के अनुसार इस वर्ष 2023 में  भी परिक्षा फल  सीबीएसई बोर्ड  का  छात्रों को बेसब्री से इंतजार है।   मिडियिा रिपोर्ट के अनुसार  CBSE Board ने रिजल्ट आउट होने को लेकर अब तक तारीखों का ऐलान नहीं किया है।  वहीं खबरे ये सामने आ रही हैं कि, नतीजे अगले महीने यानी मई के पहले या फिर दूसरे सप्ताह में नतीजों का ऐलान हो सकता है।

 सूत्रो के मुताबिक, इस वर्ष 2023 में  सीबीएसई बोर्ड कोशिश कर रहा है कि जल्द से जल्द नतीजों की घोषणा की जाए.  वही इस दौरान (CBSE Board Result 2023) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड 2023 के परिणाम घोषित करेगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  इस वर्ष (CBSE Board Result 2023) में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की  2023 परीक्षा   में बैठे छात्र एव छात्राओं की संख्या जिसमें  38 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे.लगभग 21,86,940 छात्र दसवीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे । और 16,96,770 छात्र बारहवीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे।    वही इसी के साथ सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर नतीजे देख और डाउनलोड कर सकेंगे।  (CBSE Board Result 2023)

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के परिणाम अगले सप्ताह यानी मई के पहले सप्ताह में आने की उम्मीद है।  जबकि  सीबीएसई द्वारा अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.