
देहरादून/उत्तराखण्ड:23-FEB.. 2023, खबर… राजधानी से गुरूवार को देहरादून स्थित भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून में किसान संयुक्त मोर्चा एवं समाज की एक मीटिंग हुई। वही इस दौरान ब्राह्मण समाज महासंघ के अध्यक्ष मेहता एवं शशि शर्मा गुर्जर समाज से अशोक चौधरी लाल सिंह गुर्जर किसान यूनियन के अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी चिरंजीव सहगल एवं सम्मानित सोमदत्त शर्मा के साथ बैठक हुई जिसमें दीवार पर कुछ सिरफिरे लड़कों ने जो किया था।
वही इस मामले को लेकरसर्व समाज के एक मीटिंग हुई। वही इस विषय पर पाया गया जिसमें नशाखोरी में लिप्त कुछ सिरफिरे लड़कों ने एक सम्मानित व्यक्तियों के साथ गलत हरकत की उन पर हमला किया था। इस दौरान बैठक में यह तय हुंआ कि नशा तक तस्कर शक्ति गे़ंग एवं डीजीपी से मांग की उत्तराखंड में नशे को खत्म करने के लिए ऐसे गैंग का खात्मा कर अति आवश्यक एवं सख्त कदम उठाए जाए ।