नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत वृद्धा आश्रम सभी को निशुल्क डेंटल चेकअप !

देहरादून/उत्तराखण्ड:25-FEB.. 2023, खबर… राजधानी से शनिवार को  आज देहरादून स्थित डालानवाला क्षेत्र प्रेम धाम वृद्धा आश्रम में नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत नेशनल ओरल हेल्थ प्रोग्राम के तहत जिला चिकित्सालय कोरोनेशन देहरादून के कि ओर से दंत विभाग की टीम द्वारा निशुल्क डेंटल कैंप का आयोजन किया गया ।

वही इस दंत कैंप में प्रेमधाम वृद्ध आश्रम की 70 वर्ष की आयु को पार कर चुके सभी वृद्ध महिला मरीजों को डेंटल चेकअप किया गया। इस दौरान जिला अस्पताल देहरादून के दंत विभाग के वरिष्ठ डेंटल सर्जन डॉ0 पंकज कोहली के नेतृत्व में  वृद्धा महिला मरीजो को किसी प्रकार की कोई दंत संबंधी परेशानी थी तो वही इस कैंप के दौरान उपचार किया गया। जिसमें प्रेमधाम वृद्धा आश्रम के कुछ स्टॉफ का दंत चेकअप किया जिसमें परिया जैसे दंत रोग का उपचार व उससे बचाव के उपाय भी बताए।

वही इसी के साथ इस कैंप में सभी  34 दंत मरीजो को दंत रोग से बचाव के लिए निशुल्क माउथ वाश व अन्य जरूरी औषधियां वितरण किया गया।वही इस शिविर में जिला चिकित्सालय देहरादून के वरिष्ठ डेंटल सर्जन डॉ. पंकज कोहली के सहयोगी परामर्शदाता दंत डॉ. शोभित पाल सिंह एवं उनकी टीम में शामिल डेंटल हाइजीनिस्ट सत्येंद्र रावत, मधुसूदन तथा गौरव कुमार, एवम कक्ष सेवक शैलेन्द्र द्विवेदी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस मौके पर प्रेम धाम आश्रम की इंचार्ज सिस्टर अनीथा को यह बताया गया कि आज के कैंप में देखे गए आश्रम की वृद्धा रोगियों को यदि किसी भी प्रकार के दंत संबंधी रोग हो तो जिनका उपचार जिला चिकित्सालय देहरादून में किया जा सकता है तो वे चिकित्सालय में आकर अपना निशुल्क पर्चा बनवा कर उनका इलाज करवाया जाएगा। वही, इसके अतिरिक्त रोगी को एवं अन्य कर्मचारियों को माउथ वास प्रदान किया गया।

वही दंत कैंप के टीम लिडर वरिष्ठ डेंटल सर्जन डॉ0 कोहली ने बताया कि 65 वर्ष की आयु से अधिक वृद्धा आवस्था में दांतो की देख भाल व सुरक्षित रखना बहुत मुशकिल होता है। जिसमें इस आयु में बहुत सी गंभ्भीर बिमारीयों की चपेट में आ जाते हैं। जिसमें मुख्य रूप से मुधुमेह व हृदय, बीपी आदि रोग लगना अधिकतम हो जाता है।  उम्र बढ़ने के साथ शरीर कमजोर होने लगता है और कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं।  वही इस बढ़ती उम्र के साथ ही हमारे दांत भी कमजोर होने लगते हैं और अगर ध्यान न दिया जाए तो दांत गिरने भी लगते हैं। सांसों की बदबू हो या फिर मसूड़ों की समस्या, इन समस्याओं को नजरअंदाज न करें। डॉ0 कोहली ने कहा  कि उम्र चाहे जो हो नियमित रूप से दांतों की जांच करवाना बहुत जरूरी है।

वही इस शिविर का आयोजन नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत नेशनल ओरल हेल्थ प्रोग्राम के तहत किया गया था। डॉ पंकज कोहली एवं डॉण् शोभित पाल द्वारा दंत रोगों से संबंधित जानकारी दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.