EXCLUSIVE NEWS: धामी सरकार नेे लिए 16 अहम निर्णय !

देहरादून/उत्तराखण्ड: 19 MAY.. 2023, खबर… राजधानी से  देहरादून स्थित सचिवालय में  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। वही जिसमें इस कैबिनेट द्वारा  16 महात्वपूर्ण निर्णय लिये गये। इस दौरान उत्तराखण्ड सरकार की मंत्रिमण्डल की बैठक के बाद बाद मुख्य सचिव एस0 एस0संधु ने सचिवालय मीडिया सेंटर में मीडियाकर्मी को कैबिनेट बैठक की पूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि कैबिनेट में धामी सरकार नेे लिए अहम फैसलों के बारे में जानकारी दी।

 धामी सरकार नेे कैबिनेट द्वारा  16 महात्वपूर्ण निर्णय लिये गये।

1- प्रारंभिक शिक्षा विभाग में समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत विकासखण्ड स्तर पर सृजित ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बी०आर०पी०) एवं संकुल रिसोर्स पर्सन (सी०आर०पी०) के पदों पर भर्ती के निर्धारित स्रोत प्रतिनियुक्ति के स्थान पर आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से चयन कराये जाने के सम्बन्ध में कैबिनेट द्वारा निर्णय लिया गया ।   उत्तराखंड बोर्ड परीक्षार्थियों को मिलेगा बैक पेपर में देने का मौका, अभी तक जो बच्चे होते थे फेल उन्हें नहीं मिलता था दोबारा परीक्षा देने का मौका। दो विषय में फेल होने पर छात्रों को मिलेगा मौका

1- प्रदेश में 955 बीआरसी और सीआरसी ₹40000 प्रति माह वेतन पर आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से रखे जाएंगे।

3- स्कूलों में प्रबंधन समिति के चुनाव अभी भी 3 साल में ही होंगे इसे पहले 5 साल में चुनाव करने की चल रही थी मांग

4- पैराग्लाइडिंग के तहत हादसा होने के लिए बनाई गई नियमावली, हादसा ना हो इसके लिए नियमावली में ट्रेंड लोगों को ही लाइसेंस दिए जाने के बनाए गए नियम

5- उत्तराखंड में अग्नि की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए लिया गया बड़ा निर्णयफायर ब्रिगेड को 7 श्रेणियों में बांटा गया

6- इको टूरिज्म से होने वाली आय का 10% ही ट्रेजरी में जमा होगा,बाकी 90% इको टूरिज्म बढ़ावा देने के लिए , टूरिज्म और विकास पर खर्च होगा।

7- मैदान के साथ साथ पहाड़ के शहरो में भी होगी फायर ब्रिगेड की टीम तैनात,इको टूरिज्म की पॉलिसी पर कैबिनेट ने लगाई मुहर।

8-मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना को कैबिनेट की मंजूरी 6 से 12 वी तक के छात्रों को मिलेगी छात्र वृत्ति का लाभ,6 से कक्षा 10 तक के लिए टॉप 10 छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति,कक्षा 11 और 12 में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक पाने वालो को मिलेगी छात्रवृत्ति,।

9- लावारिस गोवंश के लिए गौशालाओं में ले जाने पर बढ़ाया गया पशु आहार का खर्चा प्रतिदिन 30 की जगह 80 रुपये मिलेंगे पशु आहार के लिए।

10 – उधम सिंह नगर में पाल फार्म हाउस की जमीन को विस्थापितों के लिए दिए जाने पर मुहरजमरानी बांध प्रभावितों के विस्थापितों के लिए पाल फार्महाउस की जमीन का किया जाएगा इस्तेमाल।

11- चाइल्ड केयर लीव में हुआ बड़ा संशोधन,महिलाओं के साथ पुरुषो को भी मिलेगी चाइल्ड केयर लीव।

12-भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय की नियमावली पर मोहर।

13- नगर पंचायत कालाढूंगी का सीमा विस्तार किया जाएगा।
14- प्रदेश में नजूल नीति 2021 को 1 साल के लिए विस्तारित किया गया है।

15- जमरानी बांध के विस्थापितों को उधम सिंह नगर के पराग फार्म में 300 एकड़ जमीन दी जाएगी इसकी विस्थापन नीति पूर्व में कैबिनेट से पास हो चुकी है।

 16-स्टोन क्रेशर हॉट मिक्स प्लांट के लिए बनी साइट सिलेक्शन कमेटी में अब हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार पोलूशन कंट्रोल बोर्ड का एक अधिकारी भी बतौर सदस्य होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.