यहां वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी ताई जी की आत्मा की शांति हेतु शोकसभा व श्रद्धांजलि अर्पित !

अब और बढ़ जाती है कि ताई जी के अधूरे कार्यों को हम आगे बढाने के साथ एक विजन लेकर चले!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 11 MAY.. 2023, खबर… राजधानी से बृहस्पतिवार को देहरादून स्थित मोथरोवाला रोड स्थित बंगाली कोठी शहीद गिरीश भद्री चौक पर वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी सुशीला बलूनी ताई जी की आत्मा की शांति हेतु एक शोकसभा व मोमबत्ती जलाकर श्रृद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजीत किया गया।  जिसमें राज्य आंदोलनकारी , सामाजिक कार्यकर्ता , भद्री कालोनी क्षेत्र के लोगो द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इसमें प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी व राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने बलूनी जी के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि वह हमेशा दलगत व जाति धर्म से उठकर सभी के साथ कार्य करने में विश्वास करती थी। ताई जी  बीमार होते हुए भी हमेशा जिंदादिली के साथ सक्रियता बनाए रखी।

इस मौके पर आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती व शहीद गिरीश भद्री परिवार के पूर्व पार्षद ललित भद्री ने कहा कि वह बहुत पूज्यनीय और सादगी की प्रतिमूर्ति थी। बलूनी जी के एक आवाहन पर साधारण से साधारण महिलाएं पृथक राज्य के आंदोलन में कूद पड़े और जेल घायल से लेकर जेल जाने तक को तैयार रहे।

वही इस  कार्यक्रम का संचालन करते हुए युवा सामाजिक कार्यकर्ता नवीन रमोला और मोहन रावत व त्रिलोक सजवाण ने कहा कि हमारी पीढ़ी की जिम्मेदारी अब और बढ़ जाती है कि ताई जी के अधूरे कार्यों को हम आगे बढाने के साथ एक विजन लेकर चले। सुशीला बलूनी जी का उत्तराखंड के प्रति इस अमूल्य योगदान को उत्तराखण्डवासी कभी नही भूल पाऐंगे। इस मौके पर नेगी ने कहा कि बलूनी ने उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में अपनी सशक्त भूमिका निभाई थी, उनका इस संसार से चले जाना उत्तराखण्ड राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है।

इस मौके पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संयोजक पूर्व पार्षद ललित भद्री, प्रताप नगर विधायक विक्रम नेगी , राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी , प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती , महेश जोशी , मोहन सिंह रावत , त्रिलोक सिंह सजवाण, पार्षद महेंद्र रावत , राजेश चमोली , पुष्कर बहुगुणा , दिनेश बिष्ट , अरुणा थपलियाल , सरोजनी देवी , नवनीत कुकरेती , आदर्श सूद , रमेश , बिट्टू , राजेश कुमार , राकेश विशेष रूप से मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.