कर्नाटक CM सिद्धरमैया की संभावना! कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद से क्या मोदी की राह मुश्किल हो गई है? 

देहरादून/उत्तराखण्ड: 13 MAY.. 2023, खबर… शनिवार को कर्नाटक में    TOTAL -224,   बीजेपी-65,    कांग्रेस- 136,  जेडीएस- 19,   अन्य-4 सीटे   वही इस कांग्रेस की जीत के बाद कांग्रेस की तरफ से चुनाव के पहले सीएम पद के नाम की घोषणा नहीं की गई थी।  ऐसे में कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद से ही यह कयास लगना शुरू हो गए थे कि इस बार कांग्रेस गद्दी पर बैठाएगी सूत्रों की मानें तो इस कड़ी में अब कर्नाटक में सिद्धरमैया के नाम पर मुहर लगती दिखाई दे रही है । मिली ताजा जानकारी के अनुसार कांग्रेस में कर्नाटक की प्रचंड जीत की तरफ़ बढ़ने के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 2024 में राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे

वही इस मौके पर कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए राहुल गांधी को कर्नाटक की जीत का श्रेय दिया।  कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी राहुल गांधी का नाम लेते नज़र आए।   वही  इसी के साथ कर्नाटक कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद विधायकों की राय और आलाकमन की मुहर के बाद अंतिम फैसला सामने आएगा।  वही जिसमें मुख्यमंत्री की रेस में कांग्रेस नेता सिद्धरमैया आगे निकलते दिख रहे हैं ।   वही जिसमें  कांग्रेस के 75 वर्षीय नेता सिद्धरमैया की दावेदारी अब पुख्ता होती दिख रही है। 

सूत्रो के हवाले से अब यह चर्चा हो रही है कि  (बेंगरुलु. ) कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद क्या मोदी की लोकप्रियता कम हो रही है? यह बहस फिर से शुरू हो गई है कि क्या अगले साल होने वाले आम चुनावों में नरेंद्र मोदी की राह मुश्किल हो गई है?  क्या कांग्रेस अब बीजेपी को हराने में सक्षम हो गई है? अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले कई और राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं ।

लेकिन कांग्रेस यहाँ हार जाती तो 2024 के आम चुनाव में नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का मुक़ाबला पूरे दमखम के साथ शायद ही कर पाती.बीजेपी हार गई है।  लेकिन उसे इस हार से उबरना इतना मुश्किल नहीं होगा

 कर्नाटक चुनाव 2023  के परिणाम: कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस बाजी मारती दिख रही है. रुझानों के अनुसार, कांग्रेस की सेंचुरी हो गई है. बीजेपी का आंकड़ा 100 से नीटे है. अन्य का खाता भी नहीं खुला है वही जिसमें    शुरुआती रुझानों में बीजेपी-कांग्रेस के बीच गजब का मुकाबला देखने को मिल रहा है. हर पल तस्वीर बदल रही है. पहले रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिला हालांकि अब कांग्रेस का आंकड़ा लुढ़क गया है. वहीं बीजेपी काफी पीछे हैं । लेकिन   TOTAL -224,   बीजेपी-65,    कांग्रेस- 136,  जेडीएस- 19,   अन्य-4    कांग्रेस की जीत हो गई!

Leave A Reply

Your email address will not be published.