सामूहिक कार्यक्रम पर गोद भराई व अन्नप्राशन की रस्म, 55 महिलाओं को किट वितरण!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 06-APRIL.. 2023, खबर… राजधानी से ब्रहस्पतिवार को आज देहरादून स्थित (मिलन केंद्र ) उमंग विहार के पास, ब्रह्मा वाला हरिद्वार, बाइपास रोड पर आंगनवाड़ी केंद्र में एक सामूहिक कार्यक्रम के दौरान अन्नप्राशन संस्कार और गोद भराई समाहरो का आयोजन किया। वही जिसमें बाल विकास परियोजना की ओर से सुपरवाइजर प्रभा गोस्वामी ने जानकारी दी की आज इस सामूहिक कार्याक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा और पोषण के साथ ही गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार दिया गया। साथ ही उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद भराई और अन्नप्राशन संस्कार के आयोजन की जिम्मेदारी भी सौंप गई है।

इस दौरान सुपरवाइजर प्रभा गोस्वामी ने बताया कि आज गुरूवार को देहरादून स्थित माजरा के आंगनबाड़ी सेंटर में गुरूवार को एक सामुहिक कार्याक्रम के दौरान 24 महिलाओं की गोद भराई एवं अन्नप्राशन संस्कार कार्यक्रम किया गया। और इसी के साथ 24 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी किया गया। साथ ही 55 महिलाओं का महालक्ष्मी किट वितरण कि गई। वही जिसमें उत्तराखंड महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत दी जाने वाली किट पहली दो बेटियों के जन्म पर एक- एक किट और अगर जुड़वा बच्ची होती है तो एक किट माँ और किट नवजात कन्या को दी जाएगी। राज्य की बेटियों के सशक्तीकरण को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के तहत आंगनवाड़ी केंद्र मे उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकरण अनिवार्य है।

वही, इसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य की देखभाल और समय पर टीकाकरण के लिए जागरूक करना और बच्चों को कुपोषण से बचाना है।  इस दौरान गर्भवती महिलाओं को खानपान और गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानी के बारे में जानकारी दी गई।  वही इस समारोह में शामिल लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर माजरा क्षेत्र के पार्षद मुकीम अहमद एवं बाल विकास परियोजना,देहरादून की ओर से सुपरवाइजर प्रभा गोस्वामी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी व महिलाए व बच्चे उपस्थित रहे ।

बता दे कि  बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों को अन्नप्राशन संस्कार और गोद भराई कार्यक्रम के आयोजन के निर्देश दे दिए गए हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों की संचालिकाएं अपने-अपने क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और छह माह के शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार आयोजित करेंगी।  के आंगनबाड़ी केंद्रों में अब गोद भराई और अन्नप्राशन संस्कार भी आयोजित किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.