‘अवतार 2’ ने पूरी दुनिया में कमाए दो बिलियन डॉलर, जेम्स कैमरून ने लगा दी अनोखी हैट्रिक

‘नावी’ की नीली दुनिया के रचयिता जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार 2’ के साथ-साथ खुद निर्देशक ने भी इतिहास रच दिया है। जेम्स कैमरून ने एक बार फिर साबित किया है कि उन्हें ऐसे ही हॉलीवुड के सबसे महान निर्देशकों में नहीं गिना जाता है। 13 साल की कड़ी मशक्कत और अपनी दूरदर्शिता के साथ ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ को पर्दे पर उतारने वाले जेम्स कैमरून ने पूरी दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर दो बिलियन डॉलर की कमाई करने वाली फिल्मों को बनाकर हैट्रिक लगा दी है। कैसे आइए जानते हैं…..
जेम्स कैमरून ने रचा इतिहास
जेम्स कैमरून ने फिर एक बार पूरी दुनिया में अपने नाम का डंका बजा दिया है। दरअसल, हॉलीवुड के नामचीन निर्देशक ने एक इतिहास रच दिया है, जो शायद ही किसी ने रचा होगा। दरअसल, जेम्स ने अपनी काबिलियत के दम पर पूरी दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर दो बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्मों का निर्देशन करके एक अनोखी हैट्रिक लगा दी है। बता दें, जेम्स कैमरून की साल 1997 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर ‘टाइटैनिक’, साल 2009 आई ‘अवतार’ और बीते साल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म ‘अवतार 2’ तीनों ही फिल्मों ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए दो बिलियन का आंकड़ा पार किया है। यह किसी भी निर्देशक के लिए कमाल की उपलब्धि है।
‘अवतार 2’ के नाम एक और रिकॉर्ड
‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ बीती 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने आते ही दुनियाभर में धुआंधार कमाई की थी। भारत के साथ-साथ फिल्म ने पूरी दुनिया में अपना दम दिखाया था। ‘अवातर’ की इस नीली दुनिया से दर्शकों को रूबरू कराने में जेम्स कैमरून को पूरे 13 साल का समय लगा था और उसके बाद जो हुआ वह सभी आपके सामने है। फिल्म को दुनिया भर में फैले सिनेमाप्रेमियों का अटूट प्यार मिला, जिसकी बदौलत ‘अवतार 2’ अब तक की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसके साथ ही अवतार के पहले सीक्वल की तरह ही अब जेम्स कैमरून की एक और फिल्म 2 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हो गई हैजेम्स कैमरून की दो बिलियन डॉलर कमाने वाली तीन फिल्में

फिल्म का नाम कमाई
टाइटैनिक 219.5 करोड़ डॉलर
अवतार 292.29 करोड़ डॉलर
अवतार 2 जारी है

Leave A Reply

Your email address will not be published.