नवरात्रि से पहले मॉं वैष्णो के श्रद्धालुओं लिए एक बड़ी खुशखबरी…!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 19,MARCH.. 2023, जम्मू-कश्मीर: सूत्रो के हवाले से मिली ताजा जानकारी के अनुसार माता वैष्णो देवी दरबार  भक्तों  के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा  इस  22 मार्च  2023 से शुरू होने वाले आगामी चैत्र नवरात्रों के लिए तीर्थयात्रियों के लिए सुचारू दर्शन और सुरक्षा सहित व्यवस्थाओं की भी समीक्षा करेंगे।

वही इसी के साथ ही 27 करोड़ रुपये की लागत से 19 महीने के रिकॉर्ड समय में निर्मित दुर्गा भवन में प्रतिदिन 2500 तीर्थयात्री नि:शुल्क ठहरेंगे। इसके अलावा, भीड़ नियंत्रण प्रबंधन के मामले में इसकी क्षमता 2000 यात्रियों की है । साथ ही माता के भवन में चार लिफ्ट भी हैं।

इस दौरान माता वैष्णो देवी दरबार मंदिर में दुर्गा भवन का उद्घाटन किया गया है, जिसमें अब  3000 श्रद्धालु  विश्राम कर सकेंगे। वही इस मौके पर उन्होंने कहा कि  दुर्गा भवन का पुनर्निर्माण आने वाले दिनों यानी विशेष रूप से नवरात्रि से भक्तों के लिए काफी सहायक सिद्ध होगा। प्रतिदिन 3000 लोग सुविधापूर्वक यहां पर रुक सकते हैं।

वही इस मौके पर उपराज्यपाल  सिन्हा ने कहा कि ये भवन 18 महीने में बन के तैयार हुआ है। ये आवश्यक है कि यहां पर सुविधाएं निरंतर बढ़ें। मुझे लगता है कि भक्तों की इच्छा पूरा करना हमारा नैतिक दायित्व है और इसकी पूरी कोशिश की जा रही है।

वहीं उन्होंने कहा कि अटका आरती परिसर के चौड़ीकरण का काम भी जोरों पर है और इसके जल्द ही पूरा होने की संभावना है। अटका आरती में बैठने की क्षमता 200 से बढ़ाकर 550 की जाएगी। साथ ही  स्काई वॉक भी अगले तीन महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। इसमें करीब 15 करोड़ रुपये की लागत शामिल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.